बिहार : पंचायत चुनाव से पहले मुखिया के पोते की हत्या, अपराधियों ने सिर में मारी गोली

बिहार : पंचायत चुनाव से पहले मुखिया के पोते की हत्या, अपराधियों ने सिर में मारी गोली

SARAN : इस वक़्त की बड़ी खबर सारण जिले से सामने आ रही है जहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने मांझी थाना क्षेत्र के महम्मदपुर की मुखिया सिया देवी के पोते की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी है. मृतक 18 वर्षीय आकाश कुमार मुखिया के सबसे छोटे पुत्र शैलेन्द्र उपाध्याय का सबसे छोटा बेटा बताया जा रहा है. गोली चलने की आवाज़ से आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है. 


बताया जा रहा है कि गांव के ही पास मुखिया के बेटे की एक चिमनी चलती है. मुखिया का पोता अकेले अपनी बाइक से चिमनी पर गया था. वहां पहले से ही घात लगाते बदमाशों ने आकाश को गोली मारकर हत्या कर दी. आकाश की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है. 


मामले की जांच की जा रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में लोग मुखिया के घर पहुंच गए. फिलहाल आकाश को गोली किसने मारी, इस बात की जानकारी अबतक नहीं मिल सकी है.