1st Bihar Published by: SONU SHARMA Updated Sun, 14 Mar 2021 11:14:46 AM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR : बिहार में शराबबंदी की क्या स्थिति है यह बात किसी से छिपी नहीं है. आये दिन सैकड़ों शराब की बोतलें पुलिस का हाथ लगती हैं. अपराधी तो दूर खुद जनप्रतिनिधि भी सरकार द्वारा लाये गए शराबबंदी कानून का मजाक उड़ाते नजर आते हैं. ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले का है जहां पुलिस ने सकरा थाना क्षेत्र के मोहहमदपुर पंचायत के मुखिया अनन्त शयनम के साथ दो लोगों को शराब पार्टी करते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है.
आपको बता दें कि बिहार में पंचायत चुनाव की तैयारी चल रही है लेकिन इसी बीच सकरा पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सकरा थाना क्षेत्र के मोहहमदपुर पंचायत के मुखिया अनन्त शयनम सहित अन्य कई लोगों को गिरफ्तार किया है. मौके से 2 बोतल शराब और 28 खाली बोतलें भी बरामद की गई हैं.
फिलहाल पुलिस ने मुखिया समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बताया कि उन्हें शराब पार्टी की गुप्त सूचना मिली थी. मामले के सत्यापन के लिए जब पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम पहुंची तो मुखिया और दो लोगों को रंगेहाथ दबोचा गया. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.