NAWADA : इस वक्त बड़ी खबर नवादा जिले से आ रही है जहां प्रखंड में अंतिम चरण के मतदान के दौरान महिला सिपाही और महिला मतदाता के बीच हुआ झड़प हुई. जिसमें महिला सिपाही जख्मी हो गई है. जिसके बाद चार महिला मतदाताओं को हिरासत में लिया गया है.
नवादा जिले के रोह प्रखंड में अंतिम चरण का मतदान जारी है. जहां मतदान के दौरान इंटर विद्यालय रोह बूथ संख्या 6 पर महिला सिपाही और महिला मतदाता के बीच किसी बात को लेकर झड़प हो गया. जिसमें महिला सिपाही जख्मी हो गई. बताया जा रहा है कि महिला द्वारा बूथ पर वीडियो बनाया जा रहा था. वीडियो बनाने से मना करने पर महिला सिपाही के साथ वह उलझ गई.
जिसमें महिला सिपाही सुमन कुमारी के सिर पर गहरी चोर आई. बता दें घायल सिपाही का इलाज रोह पीएससी में किया जा रहा है. घटना के बाद फिलहाल 4 महिला मतदाताओं को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
बता दें बिहार में पंचायत चुनाव अब अपने अंतिम दौर में पहुंच चुका है. राज्य के अंदर आज 10वें चरण की वोटिंग हो रही है. 10वें चरणों में मतदान को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरू हुई है जो शाम 5 बजे तक चलेगी. राज्य के कुल 817 पंचायतों के 11398 मतदान केंद्रों पर वोटिंग जारी है। 34 जिलों 53 प्रखंडों में आज मतदान हो रहा है.