PATNA : बिहार में पंचायत चुनाव का दौर चल रहा है. शुक्रवार को तीसरे चरण में 35 जिलों के 50 प्रखंडों के 756 पंचायतों के लिए डाले गए वोटों की आज काउंटिंग शुरू हो गई है. कड़ी सुरक्षा के बीत सभी मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती की जा रही है. मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है. प्रशासन ने मतगणना स्थल के आसपास बैरिकेडिंग की हुई है. तीसरे चरण में पटना समेत कुल 35 जिलों के 50 प्रखंडों के 756 पंचायतों में डाले गए वोटों की गिनती हो रही है. इस चरण में 43061 महिला उम्मीदवार मैदान में हैं. 38555 पुरुष उम्मीदवारों की किस्मत का आज फैसला होगा.
बता दें कि पंचायत चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग शुक्रवार को खत्म हो गई. 35 जिलों के 50 प्रखंडों में 62.12 % वोटिंग हुई है. आज 35 जिलों के 50 प्रखंडों में मतगणना शुरू हो चुकी है. मतगणना के दौरान किसी प्रकार की गणबड़ी न हो इसके लिए कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है.
इधर तीसरे चरण के लिए हुए मतदान के बाद राज्य आयोग ने एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए तीसरे चरण के पांच चुनाव क्षेत्रों में दोबारा मतदान कराने का निर्देश दिया है. राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार समस्तीपुर के उजियारपुर प्रखंड से पंचायत समिति सदस्य के पद के लिए चुनाव क्षेत्र संख्या 29 के मतदान केंद्र 290 पर पुनर्मतदान होगा.
उधर गोपालगंज के भोरे प्रखंड के रकबा पंचायत के वार्ड संख्या - 13 के वार्ड सदस्य पद के लिए पुनर्मतदान होगा. सारण के गड़खा प्रखंड के पंचायत समिति सदस्य पद के चुनाव क्षेत्र संख्या-31 के मतदान केंद्र 290, 291, 292 व पंचायत समिति सदस्य, निर्वाचन क्षेत्र - 24 के मतदान केंद्र- 234 और पंचायत समिति सदस्य के निर्वाचन क्षेत्र के बूथ संख्या 236 पर गलत ईवीएम चले जाने के कारण फिर से मतदान कराने का फैसला किया है.
राज्य निर्वाचन आयोग ने मुजफ्फरपुर के मुरौल के इटहा रसूलनगर पंचायत के बूथ- 94 पर पंच पद के लिए मुद्रित मतपत्र एवं मतदाताओं के दिए गए प्रति में अंतर होने के कारण पुनर्मतदान कराने कराया जाएगा.
आपको बता दें कि शुक्रवार को तीसरे चरण के हुए पंचायत चुनाव में कुल 62.12 फीसदी मतदान हुआ. दूसरे चरण के मतदान के दौरान महिला मतदाताओं ने सर्वाधिक 65.89 फीसदी मतदान किया, जबकि पुरुष मतदाताओं ने 58.35 फीसदी मतदान किया. प. चंपारण में सर्वाधिक 69.12 फीसदी मतदान हुआ. सारण जिले में सबसे कम 50.26 फीसदी वोट पड़े.
तीसरे चरण में ग्राम पंचायत सदस्य पद के 10240 पदों के लिए 46757 उम्मीदवार मैदान में हैं. पंच के 10240 पदों के लिए 16464 उम्मीदवार मैदान में हैं. मुखिया के 753 पद के लिए 6079 उम्मीदवार मैदान में हैं. पंचायत समिति सदस्य पद के 1034 पद पर 6706 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनके अलावा ग्राम कचहरी सरपंच पद के 753 पदों के लिए 4458 उम्मीदवार और जिला परिषद सदस्य के लिए 108 पदों के लिए 1152 उम्मीदवार मैदान में हैं.
सिंगल नॉमिनेशन होने की वजह से तीसरे चरण की 3144 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है. इसमें सबसे अधिक पंच पद के लिए 3020, ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 118, मुखिया पद के लिए 2, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 3, और ग्राम कचहरी सरपंच पद के लिए 1 पद के लिए निर्विरोध निर्वाचन हुआ है.