पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का एलान, भारत निर्वाचन आयोग ने जारी किया शेड्यूल

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 09 Oct 2023 12:37:43 PM IST

पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का एलान, भारत निर्वाचन आयोग ने जारी किया शेड्यूल

- फ़ोटो

DESK: भारत निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। चुनाव आयोग की तरफ से इसको लेकर शेड्यूल जारी कर दिया गया है। चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश, राजस्थान, मिजोरम, तेलंगानाऔर छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान किया है।


पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक मध्य प्रदेश में 17 नबंबर, मिजोरम में 7 नवंबर, राजस्थान में 23 नवंबर, तेलंगाना में 30 नवंबर को वोटिंग होगी जबकि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में 7 और 17 नवंबर को वोटिंग होगी। 3 दिसंबर को मतगणना के बाद चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे।


मध्य प्रदेश, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना में एक-एक चरण में जबकि, छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। इन सभी पांच राज्यों में मौजूदा सरकारों का कार्यकाल साल 2024 से पहले खत्म होने वाला है। मध्य प्रदेश की 230, राजस्थान की 200, तेलंगाना की 119, छत्तीसगढ़ की 90 और मिजोरम की 40 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे।


पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का एलान करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि सभी पांच राज्यों में 60.2 लाख नए मतदाता बने हैं। जिसमें पुरुष वोटर्स की संख्या 8.2 करोड़ है और महिला मतदाताओं की संख्या 7.8 करोड़ हैं। पांच राज्यों को कुल 679 विधानसभा सीटें हैं। जिनपर चुनाव के लिए 1.77 लाख मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। 17 अक्टूबर को वोटर लिस्ट का प्रकाशन किया जाएगा। बुजुर्ग मतदाता घर से ही मतदान कर सकेंगे, इसके लिए उन्हें एक फॉर्म अप्लाई करना होगा।