5000 बिहारी यात्रियों को लेकर मुंबई से आ रही है ट्रेन, अलर्ट मोड पर दानापुर रेलवे और पटना जिला प्रशासन

5000 बिहारी यात्रियों को लेकर मुंबई से आ रही है ट्रेन, अलर्ट मोड पर दानापुर रेलवे और पटना जिला प्रशासन

PATNA : पटना जिला प्रशासन और दानापुर रेल मंडल को बड़ी चुनौती मिलने वाली है। देश के अंदर सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य महाराष्ट्र के मुंबई से 5000 बिहारी यात्रियों से भरी स्पेशल ट्रेनें  दानापुर रेलवे स्टेशन पहुंचने वाली है। सभी यात्रियों को जांच के बाद उनके घरों की ओर रवाना किया जाएगा। वहीं अगर कोई कोरोना संदिग्ध पाया जाता है तो उसके लिए रेलवे ने विशेष आइसोलेशन सेंटर तैयार किया है।


देश भर में कल भले ही जनता कर्फ्यू का एलान किया गया है । पीएम मोदी की अपील पर लोग अपने-अपने घरों से बाहर नहीं निकलेंगे लेकिन इन सब के बीच पटना जिला प्रशासन और दानापुर रेल मंडल को बड़ी चुनौती मिलने जा रही है। मुंबई से बिहार के यात्रियों को लेकर स्पेशल ट्रेन दानापुर स्टेशन पहुंचने वाली है। ये स्पेशल ट्रेनें रविवार और सोमवार को दानापुर पहुंचेंगी। ऐसे में ट्रेन से उतरने वाले सभी यात्रियों का कोरोना टेस्ट होगा और अगर कोई संदिग्ध मिलता है तो उसे आइसोलेश वार्ड में डाला जाएगा।


पटना के डीएम कुमार रवि और एसएसपी उपेन्द्र शर्मा ने शनिवार को दानापुर रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया। डीएम ने बताया कि इस दौरान जिला प्रशासन और रेलवे की संयुक्त मेडिकल टीम दानापुर पहुंचने वाले सभी यात्रियों की जांच करेगी। इसके लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम तैनात की गयी है। वहीं दानापुर रेल मंडल के डीआरएम सुनील कुमार ने बताया कि रेलवे ने इस स्थिति से निपटने की पूरी तैयारी कर रखी है। दानापुर के लखनीबिघा स्थित नयी बने रेलवे क्वार्टर में आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है जहां अगर कोई संदिग्ध मिलता है तो उसे आइसोलेट किया जाएगा।


बता दें कि देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 70 के करीब नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। पूरे देश भर में मरीजों की संख्या 325 हो गई है।कोरोना से देश के 22 राज्य प्रभावित हैं। सबसे बुरा हाल महाराष्ट्र का है, जहां अभी तक 63 मामले सामने आए हैं, जिसमें से एक की मौत हो गई है। मुंबई में तमाम मॉल और होटल बंद हो चुके हैं। इस बीच महाराष्ट्र सरकार विशेष ट्रेनों के जरिए बिहार के लोगों को घर वापस भेज रही है।