पांच घंटे तक CBI को जवाब देते रहे सत्यपाल मलिक, पूछे गए ये सब सवाल

पांच घंटे तक CBI को जवाब देते रहे सत्यपाल मलिक, पूछे गए ये सब सवाल

NEW  DELHI : पुलवामा हमले में केंद्र की भूमिका को संदिग्ध बताकर चर्चा में आए जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक से केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पांच घंटे तक पूछताछ की है। सीबीआई की टीम आरके पुरम में सोम विहार स्थित मलिक के आवास पर 11.45 बजे पहुंची। इस दौरान सीबीआई ने इनसे पांच घंटे तक जम्मू कश्मीर में बीमा घोटाले को लेकर पूछताछ की। यह घोटाला उनके इस बयान के बाद सामने आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें संबंधित फाइलों को मंजूरी देने के लिए रिश्वत की पेशकश की गई थी। 


दरअसल, सत्यपाल मलिक से पिछले साल सीबीआई के पास दर्ज कराए गए बयानों में किए गए दावों के बारे में उनसे कई सवाल किए गए। मलिक को अब तक इस मामले में आरोपित या संदिग्ध नहीं बनाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि, घोटाले को लेकर उनके दावे के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा गया। कई राज्यों के राज्यपाल रह चुके मलिक से पिछले सात महीनों में यह सीबीआई की दूसरी पूछताछ है। बिहार, जम्मू-कश्मीर, गोवा और मेघालय के राज्यपाल पद से सेवानिवृत्त होने के बाद पिछले साल अक्टूबर में सीबीआई ने पहली बार उनका बयान दर्ज किया था। 


मालूम हो कि, इससे पहले पूछताछ के लिए सीबीआई के ताजा नोटिस के बाद मलिक ने ट्वीट किया था, ‘मैंने सच बोलकर कुछ लोगों के पाप उजागर किए हैं। हो सकता है, इसलिए मुझे बुलाया गया हो। मैं किसान का बेटा हूं, मैं घबराऊंगा नहीं। मैं सच के साथ खड़ा हूं।’ इसके साथ ही  मलिक को नोटिस मिलने के बाद विपक्ष के कई नेता उनके समर्थन में उतर गए हैं। 


आपको बताते चलें कि, मलिक द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर सीबीआई ने दो एफआईआर दर्ज की है। इनमें सरकारी कर्मचारियों के लिए बीमा कराने और जम्मू-कश्मीर में पनविद्युत परियोजना का मामला शामिल है। मलिक ने आरोप लगाया है कि उन्हें दो फाइलों को मंजूरी देने के लिए 300 करोड़ रुपये रिश्वत की पेशकश की गई थी।