पांच अपराधियों की हुई गिरफ्तारी, भारी मात्रा में शराब भी बरामद

पांच अपराधियों की हुई गिरफ्तारी, भारी मात्रा में शराब भी बरामद

PATNA : बीते 12 अगस्त को रामकृष्णानगर थाना क्षेत्र में हथियारबंद अपराधियों ने यूनियन बैंक, रामकृष्णानगर के प्रवेश द्वार पर काश जमा करने जा रहे सोनालिका पेट्रोल पंप के स्टाफ को गोली मारकर रुपयों के बैग को छिनने की बड़ी घटना को अंजाम दिया था. इस संदर्भ में थाने में मामला दर्ज भी कराया गया था जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई कर मामले का खुलासा कर दिया है. 


एसएसपी ने कार्यालय में प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा कर दिया है. एसएसपी ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही एक टीम का गठन किया गया जिसमें वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना के नेतृत्व में जांच पड़ताल शुरू कर दी गई. विशेष टीम के गठन में कई अन्य पुलिसकर्मियों को भी शामिल किया गया. इसी बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली की छोटी पहाड़ी में कुछ अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं.  जिसके बाद पुलिस ने जब छापेमारी की तो अपराध कर्मी संदिग्ध हुलिए के पाए गए. बाद में जब ताल्शी ली गई तो उनके पास से दो देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस एवं अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किये गए. वहीं पुलिस ने एक बाइक को भी जब्त कर लिया. 


मामले में पांच लोगों की गिरफ्तारी कर ली गई. काफी पूछताछ करने के बाद उन्होंने पेट्रोल पंप स्टाफ से की लूटपाट के मामले को कबूल किया. एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है. जिसकी पूछताछ पुलिस कर रही है. बाकी के फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी शुरू कर दी गई है.