PATNA CITY: बिहार में डबल इंजन की सरकार है। एनडीए की सरकार में अपराधी बेलगाम हो गये हैं और एक के बाद एक अपराध की वारदात को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला पटना सिटी के बाईपास थाना इलाके का है जहां अपराधियों ने एनएच-30 पर बाइक सवार से दिनदहाड़े 7 लाख रुपये लूट लिया और मौके से फरार हो गये।
बदमाशों ने बाइक सवार से पहले कहा कि पैसे से भरा बैग दो नहीं तो तुम्हारा भेजा खोल देंगे। जब बाइक सवार ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसके कंधे में गोली मार दी। गोली लगने से वो घायल हो गये। घायल की पहचान 40 वर्षीय दीपक के रूप में हुई है। गोली लगने से दीपक खून से लथपथ होकर बीच सड़क पर गिर गया। जिसके बाद अपराधी पैसे से भरा बैग लेकर नौ दो ग्यारह हो गये।
उधर सड़क पर गिरने के बाद स्थानीय लोगों ने बाइक सवार को सड़क से उठाकर किनारे कर दिया। फिर वो अपने दोस्त के साथ घायल अवस्था में ही बाइक से एनएमसीएच पहुंचा। जहां इलाज शुरू किया गया। मौक पर पहुंची पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी को खंगालने में जुटी है।
डीएसपी डॉ. गौरव कुमार ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। बाईपास थाने के सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि दीपक पैसा कलेक्शन करने के बाद वापस कुम्हरार की ओर अपनी बुलेट से लौट रहा था। महिंद्रा शोरूम लिंक रोड के पास बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। दीपक के दाहिने बांध के ऊपर लगी है। लूट का मामला दर्ज कराया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।