पैक्स अध्यक्ष को मिली जान से मारने की धमकी, 6 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज

पैक्स अध्यक्ष को मिली जान से मारने की धमकी, 6 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज

GOPALGANJ : इन्दरवा अब्दुल्लाह पंचायत के पैक्स अध्यक्ष और इन्दरवा अब्दुलाह कोऑपरेटिव बैंक के निदेशक को जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी से पहले उनके घर पर कुछ दबंगों ने लाठी डंडों से हमला भी किया. हालांकि इस हमले में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. लेकिन पैक्स अध्यक्ष इमामुल हक़ ने इस मामले में नगर थाना में 6 लोगों के खिलाफ नामजद लिखित शिकायत दर्ज की है. 


मामला नगर थाना के इंदरवा बैरम गांव का है. पीड़ित पैक्स अध्यक्ष इमामुल हक के मुताबिक वे बाजार से अपने घर वापस लौट रहे थे. तभी गांव के ही आधा दर्जन हथियार बंद लोगों ने जान से मारने की नियत से उनके ऊपर हमला कर दिया. हालांकि वे किसी तरह भाग कर जान बचाकर घर पहुंचे. यहां भी दबंगों ने उनके घर के सामने खड़ा होकर उन्हें जान से मारने की धमकी दे डाली. 


घर पर CCTV में कुछ लोगों को हाथ में लाठी लेकर दौड़ते हुए देखा जा सकता है. बहरहाल घटना के बाद नगर थाना पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पैक्स अध्यक्ष ने पैक्स चुनाव को लेकर चुनावी रंजिश को लेकर विवाद होने की वजह बताई है.