पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी मामला: VIP ने BJP पर बोला हमला, कहा.. नूपुर शर्मा पर हो कानूनी कार्रवाई

पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी मामला: VIP ने BJP पर बोला हमला, कहा.. नूपुर शर्मा पर हो कानूनी कार्रवाई

PATNA: पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। विकासशील इंसान पार्टी (VIP) ने बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। VIP के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा है कि पैगंबर मोहम्मद को लेकर विवादित टिप्पणी करने वाली बीजेपी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा को सिर्फ निलंबित कर देने से काम नहीं चलने वाला है बल्कि उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज देना चाहिए।


देव ज्योति ने कहा है कि देश में सभी धर्मों का सम्मान होना चाहिए। किसी भी धर्म के लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने की इजाजत किसी को नहीं है। उन्होंने बीजेपी को सलाह दी है कि भारतीय जनता पार्टी विवादित बयान देने वाले अपने नेताओं पर सख्ती बरते। ऐसे लोगों को केवल सस्पेंड और पार्टी से निकालने से काम नहीं चलेगा बल्कि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजना चाहिए।


देव ज्योति ने कहा कि नुपुर शर्मा के बयानों से कानपुर में सामाजिक समरसता टूटती नजर आई। उन्होंने कहा कि उनके बयानों के कारण ही विश्व स्तर पर भी भारत की छवि को नुकसान पहुंचा है। कानपुर में में जो हिंसा हुई है, उसकी तह तक जाना बहुत जरूरी। साथ ही, इस हिंसा के विरुद्ध हो रही पुलिस कार्रवाईयों में निर्दोष लोगों को परेशान नहीं किया जाना चाहिए।


गौरतलब है कि नूपुर शर्मा ने पिछले महीने एक न्यूज चैनल पर डिबेट के दौरान इस्लाम और पैगंबर मोहम्मद साहब पर विवादित टिप्पणी की थी। कहा जा रहा है कि इन्हीं बयानों के कारण कानपुर में हिंसा भड़की थी।