MOTIHARI: मोतिहारी पहुंची बीजेपी की राज्यसभा सांसद धर्मशिला गुप्ता ने लालू परिवार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने लालू प्रसाद यादव और रोहिणी आचार्य को लेकर कहा कि लालू परिवार बिना किसी से कुछ लिए, किसी को कुथ नहीं देता है। लालू यादव ने अपनी बेटी से भी किडनी लेकर टिकट देने का काम किया है। लालू ने बिहार की जनता से नौकरी के बदले जमीन लिखवाया, पशुओं के चारा तक खा गए।
बीजेपी सांसद धर्मशिला गुप्ता ने कहा कि लालू प्रसाद ने बिहार के खजाने को अपने परिवार के लिए इस्तेमाल किया और सिर्फ अपने परिवार को ही बनाने के काम किया। उन्होंने हमेशा से परिवारवाद की राजनीति की। लालू ने अपनी पत्नी राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बनाया, बेटे तेजस्वी यादव को डिप्टी सीएम बनाया, अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को मंत्री बनाया और अब अपनी बेटियों को सेट करने में लगे हैं।
उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य सिंगापुर में रहती हैं और सारण में आकर चुनाव लड़ रही हैं। सारण के कार्यकर्ताओं और मतदाताओं से रोहिणी का कहीं कोई तालमेल नहीं बैठता है। रोहिणी सिंगापुर में रहती हैं और बिहार के बाढ़, सुखाड़ और विकास से अनभिज्ञ हैं लेकिन लालू प्रसाद ने परिवारवाद के तहत उन्हें टिकट दिया है। सारण में राजीव प्रताप रूडी बीजेपी के स्थापित नेता हैं और वे लगातार अपने क्षेत्र में विकास का काम करते रहे हैं। उनके साथ रोहिणी आचार्य की कोई तुलना ही नहीं है।
धर्मशिला गुप्ता ने कहा कि रोहिणी आचार्य को राजनीति का कोई ज्ञान नहीं है। वह सिंगापुर में रही हैं और यहां के संस्कृति और चुनाव के बारे में, यहां के मतदाताओं की समस्या के बारे में और यहां के विकास के बारे में उनको पता नहीं है। राजीव प्रताप रूडी को रोहिणी द्वारा अनपढ़ बताने पर बीजेपी सांसद ने कहा कि इससे ही पता चलता है कि रोहिणी को कितना ज्ञान है। रूडी के सामने रोहिणी टिक नहीं सकती हैं।
उन्होंने कहा कि चारा और चरित्र घोटाले की जो इनकी पार्टी है, जो इंसान का तो दूर जानवरों का चारा तक खा गए और नौकरी के बदले जमीन के साथ ही टिकट के बदले किडनी लेने का काम किया। यह सब लालू प्रसाद के परिवार में चल रहा है। लालू प्रसाद बिना किसी से लिए कुछ नहीं देते हैं। नौकरी के बदले जमीन ले लिया और इसी तरह से टिकट के बदले किडनी ले लिये और उनकी बेटी लोगों के बीच जाकर प्रचार कर रही है कि पिता को किडनी दिए हैं। रोहिणी ने अपनी किडनी पिता को दी जनता के लिए क्या किया है। जिन लोगों ने परिवारवाद की राजनीति की और बिहार के खजाने को अपने परिवार में लुटाया।