MUMBAI: शुक्रवार यानी फिल्मी फ्राइडे के दिन कल दीपिका पादुकोण की छपाक और अजय देवगन, काजोल की तानाजी मूवी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई. जेएनयू प्रकरण के बाद से कई लोग दीपिका की छपाक का विरोध कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर छपाक को बॉयकॉट करने की मुहिम चलाई जा रही है. इसी बीच इन दोनों फिल्मों की ओपनिंग डे का कलेक्शन भी सामने आ गया है.
पहले दिन छपाक और तानाजी दोनों फिल्मों की कमाई में काफी बड़ा अंतर सामने आया है. अजय देवगन की तानाजी ने दीपिका की छपाक को पहले दिन पछाड़ दिया है. फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया है. इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त ओपनिंग की है. इस फिल्म के साथ ही रिलीज हुई दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' की कमाई इससे काफी पीछे रह गई है. दोनों फिल्मों की पहले दिन की कमाई के बीच करीब 10 करोड़ का अंतर है.
तानाजी: द अनसंग वॉरियर अजय देवगन की 100वीं फिल्म है. इसमें काजोल और सैफ अली खान भी हैं. मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी छपाक एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की सच्ची कहानी पर बनी है. फिल्म रिलीज से पहले दीपिका पादुकोण जेएनयू गई थीं. वहां वे छात्रों के साथ साइलेंट प्रोटेस्ट में शामिल हुई. जिसके बाद से ही कई लोग छपाक को बॉयकॉट कर रहे हैं, वहीं तानाजी देखने की अपील भी कर रहे हैं.