पांचवी के छात्र को शिक्षिका ने चप्पल और छड़ी से पीटा, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

पांचवी के छात्र को शिक्षिका ने चप्पल और छड़ी से पीटा, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

MUZAFFARPUR: पांचवी कक्षा के छात्र की महिला टीचर ने चप्पल और छड़ी से बेरहमी से पीट दिया। जिसके कारण गंभीर हालत में बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला टीचर के इस रवैय्ये से परिजन काफी गुस्से में हैं और स्कूल प्रबंधन से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। आश्चर्य की बात तो यह है कि शिक्षा जब बच्चे को पीट रही थी तब स्कूल के अन्य शिक्षक खड़े होकर तमाशा देख रहे थे।


मामला मुजफ्फरपुर के मनियारी थाना क्षेत्र के मरीचा पंचायत की है जहां स्कूल की शिक्षिका ने पांचवी क्लास के बच्चे को चप्पल और छड़ी से इतना पीटा कि उसकी हालत बिगड़ गयी और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ गया। अस्पताल के डॉक्टरों ने बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया। 


जहां बच्चे का इलाज चल रहा है। छात्र के पिता ने बताया कि जब उनके बेटे को पीटा जा रहा था तब अन्य टीचर भी स्कूल में मौजूद थे लेकिन किसी ने भी को नहीं बचाया। किसी ने भी पिटाई करने वाली शिक्षिका को ऐसा करने से नहीं रोका। शिक्षिका बेरहमी से पीटती रही और अन्य टीचर तमाशा देखते रहे। बच्ची की पिटाई को देखकर किसी का दिल नहीं पसीजा। ऐसे शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। 


वही पिटाई करने वाली टीचर का कहना है कि बच्चे ने एक लड़की के साथ गलत व्यवहार किया था उसी की सजा दी गयी। जबकि बच्चे के पिता का कहना है कि खेलते वक्त वो किसी से सट गया था जिसके बाद मैडम ने उसे इस कदर पीटा कि वो बुरी तरह घायल हो गया। बेटे को चप्पल और छड़ी से पीटा गया लेकिन उसे बचाने की कोशिश किसी ने नहीं की। स्कूल के अन्य टीचर तमाशा देख रहे थे। पीड़ित बच्चे के पिता ने स्कूल प्रबंधन से दोषी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।