ओवैसी के खिलाफ BJP का सबसे बड़ा हमला आज, हैदराबाद में आज शाह की रैली

ओवैसी के खिलाफ BJP का सबसे बड़ा हमला आज, हैदराबाद में आज शाह की रैली

DESK : 2023 में होने वाले तेलंगाना विधानसभा चुनाव को मिशन मानते हुए बीजेपी ओवैसी को उसके किले में लगातार चुनौती दे रही है. ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव में बीजेपी ने जिस अंदाज के साथ अपनी ताकत लगाई, उसे देखकर यही लग रहा है कि बीजेपी किसी भी हाल में अब ओवैसी को बख्शने के मूड में नहीं है. हैदराबाद में ओवैसी और उनकी पार्टी का बयान प्रभाव माना जाता है और बीजेपी इस एकाधिकार को खत्म करना चाहती है. भले ही तेलंगाना विधानसभा चुनाव साल 2023 में होने हो लेकिन लोकल बॉडी चुनाव के साथ बीजेपी अभी से अपनी ताकत आंकने में जुट गई है.


हैदराबाद निकाय चुनाव के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक के प्रचार कर चुके हैं. बिहार चुनाव में हुई रस्साकशी की चर्चा दिनों हैदराबाद में हो रही है. योगी आदित्यनाथ ने बिहार में ओवैसी की पार्टी के विधायक की तरफ से हिंदुस्तान नहीं बोले जाने की चर्चा हैदराबाद में की तो वही ओवैसी भी योगी पर हमलावर है ओवैसी लव जिहाद कानून को लेकर योगी पर बरस रहे हैं.


हैदराबाद नगर निगम का इलाका 4 जिलों में फैला है और इसके अंदर कुल 24 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. साथ ही साथ तेलंगाना की 5 लोकसभा सीटें भी इसी नगर निकाय इलाके से आती हैं. बीजेपी की नजर पीसी समीकरण पर है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हैदराबाद पहुंचने के बाद सबसे पहले भाग्य लक्ष्मी देवी मंदिर जाकर वहां पूजा पाठ करेंगे और उसके बाद सिकंदराबाद में दोपहर 12:15 बजे से रोड शो करने के बाद 3:00 बजे बीजेपी ऑफिस में प्रेस वार्ता को भी संबोधित करेंगे. बीजेपी ने हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर करने की मांग रखी है और अब हैदराबाद के नाम को लेकर भी ओवैसी और बीजेपी आमने-सामने हैं.