BHAGALPUR: रविवार की शाम अचानक सड़क पर फर्राटा भर रही एक कार में आग लग गई। जिससे कार पूरी तरह जलकर खाक हो गयी। गनीमत रही कि इस हादसे में कार सवार तीन लोग बाल-बाल बच गए। घटना बाथ थाना क्षेत्र के बड़वा पुल की है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुल्तानगंज के लॉज संचालक सुचित कुमार अपने दो रिश्तेदार मनोज और रंजन के साथ शंभूगंज थाना क्षेत्र परहरिया स्थित अपने पैतृक आवास जा रहे थे। तभी नवटोलिया गांव के बडुआ नदी के ओवरब्रिज पर हुंडई कार में अचानक आग लग गयी। गाड़ी का नंबर BR10AC5862 है। जिसमें अचानक आग लग गयी। कार में तीन लोग सवार थे।
कार सवार सभी लोग सुल्तानगंज के रहने वाले है। आग लगने के दौरान किसी तरह तीनों कार से बाहर निकल गये जिससे तीनों की जान बची। घटना की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद कार में लगी पर काबू पाया गया। कार के मालिक सूचित कुमार ने बताया कि वे अपने साथियों के साथ सुल्तानगंज से पैतृक आवास परहरिया गांव जा रहे थे।
इसी बीच क्षेत्र के बड़वा पुल पर गाड़ी से अचानक धुंआ निकलने लगा। जब तक वे कुछ समझ पाते तब तक आग भयावह हो गयी। किसी तरह कार में सवार लोग बाहर निकले। गाड़ी से निकलने के बाद नजदीकी थाने को इसकी सूचना दी गयी। लेकिन तब तक उनकी आंखों के सामने कार धू-धूकर जलने लगी और अग्निशमन की गाड़ी के पहुंचने से पहले ही कार जलकर पूरी तरह से खाक हो गयी। फिलहाल अगलगी के कारणों का पता अब तक नहीं चल पाया है। कार मालिक के लिखित आवेदन के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है।