वन नेशन वन इलेक्शन पर सियासत: डरपोक हैं नीतीश कुमार! सम्राट बोले- हिम्मत है तो बिहार में चुनाव की घोषणा करें

वन नेशन वन इलेक्शन पर सियासत: डरपोक हैं नीतीश कुमार! सम्राट बोले- हिम्मत है तो बिहार में चुनाव की घोषणा करें

PATNA: वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर पूरे देश में सियासत तेज हो गई है। एक देश एक चुनाव की चर्चा से ही विपक्षी खेमे में खलबली मच गई है और विपक्ष के तमाम दलों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी लगातार यह बात कह रहे हैं कि देश में कभी भी चुनाव हो सकते हैं। ऐसे में बीजेपी ने उन्हें घेरने की कोशिश की है। बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि नीतीश कुमार वन नेशन वन इलेक्शन के चर्चा मात्र से डर गए हैं।


सम्राट ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा है कि डरने वाले लोग चुनाव की बात नहीं करते है बल्कि हारने वाले लोग चुनाव से भागते हैं। नीतीश कुमार में अगर हिम्मत है तो बिहार में चुनाव की घोषणा करें। नीतीश कुमार पूरी तरह से डरे हुए हैं। उनका जनमत खत्म हो चुका है। देश के प्रधानमंत्री ने एक देश एक चुनाव की बात की है, यह बयान जनता के ताकत पर बनी हुई सरकार का है। नीतीश कुमार जैसे डरपोक व्यक्ति और चोरी छिपे सरकार बनाने वाले व्यक्ति यह बात नहीं समझ सकते हैं। नीतीश कुमार सिर्फ अपनी सरकार बचाने के लिए जीते हैं उनमें हिम्मत नहीं है कि वे चुनाव में जा सकें।


बता दें कि केंद्र सरकार ने 'वन नेशन, वन इलेक्शन' की दिशा में अपना कदम बढ़ा दिया है। लॉ मिनिस्ट्री ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर दी है। केंद्र सरकार ने शनिवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में 8 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी के चेयरमैन पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हैं। केंद्र सरकार द्वारा कमेटी का गठन किए जाने के बाद देशभर में इसको लेकर बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है और सरकार के इस फैसले से विपक्षी खेमे में खलबली मच गई है।