ओला की बुकिंग कर शातिर ले उड़ा कार, पटना से नवादा के लिए की थी बुकिंग

1st Bihar Published by: Updated Wed, 03 Feb 2021 09:52:20 AM IST

ओला की बुकिंग कर शातिर ले उड़ा कार, पटना से नवादा के लिए की थी बुकिंग

- फ़ोटो

PATNA : ओला ट्रैवल ऐप के जरिए गाड़ी की बुकिंग कर उसे ले उड़ने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. दरअसल एक शातिर अपराधी ने पटना से नवादा जाने के लिए ओला ऐप के जरिए गाड़ी की बुकिंग की और ड्राइवर के हाथ पैर बांधकर स्विफ्ट डिजायर कार ले उड़ा.

पुलिस ने किरहिंडी गांव के पास से ओला कंपनी की टैक्सी स्विफ्ट डिजायर को मंगलवार को बरामद कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने एक अपराधी को भी गिरफ्तार कर लिया है.

तेलपा पुलिस और पटना पुलिसने ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाते हुए ओला कंपनी के कार को बरामद किया  है. इस घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि 1 फरवरी को पटना के करबिगहिया स्टेशन से दो लोगों ने ओला कार स्विफ्ट डिजायर की बुकिंग की थी. पहले तो वे दोनों कार को नौबतपुर लेकर गए फिर नौबतपुर से कार में दो और लोक सवार हो गए. इसके बाद ड्राइवर को अरवल चलने को कहा. 

अरवल पहुंचने पर अपराधियों ने ड्राइवर को कट्टा दिखाकर हाथ पैर बांध दिया और कुबड़ी थाना के तेलपा के पास उसे फेंक दिया और कार लेकर फरार हो गए. आसपास के लोगों ने ड्राइवर को देखकर  पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी और फिर पुलिस ने ड्राइवर को बंधन से आजाद कराया और पूछताछ की तो पूरे मामले का पता चला.

कार की चोरी होने के बाद से पुलिस अलर्ट हो गई और फिर मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर कार को फिर किरहिंडी गांव के पास से संदिग्ध हालत में बरामद किया है.