ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब दास की मौत, ASI ने मारी थी गोली

ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब दास की मौत, ASI ने मारी थी गोली

DESK:  ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब दास उर्फ नव किशोर दास की इलाज के दौरान मौत हो गयी है। रविवार की दोपहर एक एएसआई ने उन पर जानलेवा हमला किया था। पुलिस के एक ASI ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसायी थी। ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब दास ने इलाज के दौरान आज अस्पताल में दम तोड़ दिया। आरोपी एएसआई को गिरफ्तार किया गया है। 


बता दें कि ओडिशा के ब्रजराजनगर में एक कार्यक्रम में शामिल होने स्वास्थ्य मंत्री गये थे, जहां ये घटना हुई. नब दास के सीने में 5 गोलियां लगी थी। ओडिशा पुलिस के एक अधिकरी ने बताया था कि नब दास एक कार्यक्रम में शामिल होने ब्रजराज नगर पहुंचे थे. वे अपनी कार से उतर ही रहे थे कि पुलिस की वर्दी में एक एएसआई उनके आगे पहुंचा. पुलिस के एएसआई ने अपनी पिस्तौल निकाली और स्वास्थ्य मंत्री पर ताबडतोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी. एएसआई ने अपनी पिस्तौल से 6 गोलियां चलायीं, जिनमें से 5 गोली स्वास्थ्य मंत्री के सीने में लग गयी और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। 


नब दास उर्फ नव किशोर दास ओडिशा के बहुचर्चित नेताओं में से एक रहे हैं. वे कांग्रेस से बीजेडी में आये थे. 2004 में उन्होंने झारसुगुड़ा सीट से पहली बार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था लेकिन हार गये थे. 2009 में वे से फिर से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे औऱ जीत हासिल कर ली थी. 2014 में भी वे कांग्रेस के टिकट से ही विधायक चुने गये थे. साल 2019 के चुनाव में वे लगातार तीसरी बार इसी सीट से विधायक चुने गए. हालांकि इस दफे उन्होंने बीजू जनता दल के टिकट पर चुनाव लड़ा था।