Bihar News: विसर्जन के दौरान बिहार में हादसा, वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की मौत; कई लोग झुलसे Bihar News: विसर्जन के दौरान बिहार में हादसा, वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की मौत; कई लोग झुलसे बिहार में बड़ा हादसा: पंडाल में करंट लगने से पूजा समिति सदस्य की मौत, तीन अन्य लोग बुरी तरह झुलसे Bihar Crime News: दशहरा के जश्न के बीच मेडिकल स्टोर पर ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप, बाल-बाल बची दवा कारोबारी की जान Bihar News: बीडीसी पति को गोली मारने के मामले में दो गिरफ्तार, बाइक बरामद Bihar News: बिहार की 2 महिला CO ने किया बड़ा खेल, हुआ खुलासा तो मिली ये सजा, जानें.... Bihar News : दरभंगा NH-27 पर स्वर्ण व्यवसायी का शव छह टुकड़ों में मिला, हत्या या हिट एंड रन? Bihar Crime News: बिहार में अब पूजा समिति के सदस्य को युवक ने मारी गोली, तलाश शुरू.. Bihar Crime News: बिहार में यहां बदमाशों ने युवक को मारी गोली, छापेमारी में जुटी पुलिस की टीम Bihar News: बिहार के इन शहरों में 'बाइपास' का निर्माण शुरू...नेशनल हाईवे से जुड़ेगा, मिलेगा बड़ा लाभ
1st Bihar Published by: Tahsin Ali Updated Tue, 06 Jun 2023 03:35:45 PM IST
- फ़ोटो
PURNEA: पूर्णिया के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में डॉक्टर की लापरवाही से मरीज की जान चली गयी। समर्पण हॉस्पिटल की डॉक्टर सीमा कुमारी अस्पताल में नहीं थी वो पूर्णिया से बाहर गयी हुई थी। अस्पताल में डॉक्टर नहीं रहने के बावजूद वहां के कर्मियों ने एक प्रसूता को ऑपरेशन के लिए एडमिट कर लिया। भाड़े पर नर्स को बुलाया गया जिसके बाद वीडियो कॉलिंग के माध्यम से प्रसूता का ऑपरेशन किया गया। इस दौरान गलती से नस कट गया और महिला मरीज की मौत हो गयी।
पूर्णिया में एक बार फिर धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर की बड़ी लापरवाही सामने आई है। अस्पताल में खुद डॉक्टर सीमा नहीं थी वो आउट ऑफ स्टेशन थी। लेकिन यह सब जानते हुए मरीज को भर्ती लिया गया। फिर बाहर से नर्स को बुलाकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लेडिज डॉक्टर ने ऑपरेशन से डिलीवरी करवाया। लेकिन तभी बड़ी चूक हो गयी और ऑपरेशन के दौरान महिला का नस कट गया जिसके बाद उसकी मौत हो गयी।
घटना पूर्णिया के स्वास्थ नगरी कहे जाने वाले लाइन बाजार का है। जहां समर्पण अस्पताल की डॉक्टर सीमा कुमारी पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगा है। जिसकी वजह से प्रसूता की जान चली गई। महिला मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया। हंगामें को देखते हुए पलक झपकते ही अस्पताल के सारे स्टाफ मौके से फरार हो गये।
समर्पण हॉस्पिटल के अंदर और बाहर रात भर हंगामा होता रहा। सुबह होते ही परिजनों ने लाईन बाजार रोड को जाम कर दिया और जमकर हंगामा मचाया। हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाने की पूरी कोशिश की लेकिन लोग दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। मृतका की पहचान 22 वर्षीय मालती देवी के रूप में हुई है। जिसकी शादी 2 वर्ष पूर्व ही हुई थी। घटना के संबंध में मृतका के परिजनों ने बताया कि महिला का डिलीवरी होना था। दर्द उठने के बाद देर शाम उसे लाइन बाजार स्थित समर्पण मेटरनिटी एवं शिशु रोग अस्पताल में लाया गया। के. नगर के पासवान टोला की महिला दलाल पूनम देवी जो खुद को आशा कार्यकर्ता बता रही थी। वही मरीज को इस अस्पताल तक लेकर आई थी।
डिलीवरी की डेट एक सप्ताह बाद तय थी लेकिन इससे पहले ही सोमवार की दोपहर करीब 3 बजे प्रसूता को प्रसव कक्ष में ले जाया गया। जहां वीडियो कॉलिंग के माध्यम से रात के 10 बजे महिला का ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के लिए भाड़े पर नर्स को बुलाया गया था। जो डॉक्टर सीमा से वीडियो कॉलिंग कर प्रसव करा रही थी। इसी दौरान नस कट जाने से महिला ने दम तोड़ दिया। जब ऑपरेशन थियेटर से अस्पताल कर्मी निकले तो बताया कि नस कट जाने से मरीज की मौत हो गयी है।
परिजन जब ऑपरेशन थियेटर में गये तो देखा कि महिला बेड पर मृत पड़ी हुई थी। मौत से पहले महिला ने दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था। घटना की सूचना मिलते ही जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो व पूर्व सांसद पप्पू यादव समर्पण अस्पताल पहुंचे और परिजनों से मिले। पप्पू यादव ने समर्पण अस्पताल से सिविल सर्जन को फोन लगाया और दोषियों के खिलाफ अविलंब कार्रवाई करने की बात कही। पप्पू यादव ने सहायक खजांची थानेदार को केस दर्ज करने और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने को कहा