नर्सिंग होम के स्टाफ को अपराधियों ने बनाया निशाना, कैश डिपॉजिट करने बैंक जा रहे कर्मी से 10 लाख लूटा

नर्सिंग होम के स्टाफ को अपराधियों ने बनाया निशाना, कैश डिपॉजिट करने बैंक जा रहे कर्मी से 10 लाख लूटा

BHAGALPUR: भागलपुर में एक बार फिर अपराधियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है। बेखौफ अपराधियों ने दस लाख रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया है। अपराधियों ने एक नर्सिंग होम के कर्मचारी को अपना निशाना बनाया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। 


लूट की यह घटना भागलपुर के तातारपुर थाना क्षेत्र का है जहां जब्बारचक मंडल लाॅज के पास बेखौफ अपराधियों ने आईडीबीआई बैंक में पैसा जमा करने जा रहे डाॅक्टर रहमान नर्सिंग होम के स्टाफ से लूटपाट की। बदमाशों ने हथियार के बल पर पास रखे दस लाख रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गये। 


घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची तातारपुर थाना पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। घटना के संबंध में बताया जाता है कि ततारपुर के डॉक्टर रहमान नर्सिंग होम के स्टाफ मोहम्मद नौसाद दस लाख रुपये लेकर बैंक में पैसा जमा करने‌ जा रहा था तभी बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर दस लाख रुपये लूट लिये और मौके से फरार हो गये।


 घटना की सूचना ततारपुर थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने अपराधियों के ठिकाने पर दबिश बनायी और दो अपराधियों को गिरफ्तार किया जिसकी निशानदेही पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। भागलपुर के सिटी एएसपी शुभम आर्या ने बताया कि दस लाख की लूट की बात सामने आई है जिसमे दो अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। लूट की रकम को बरामद करने में पुलिस जुटी हुई है।