NRC के खिलाफ कुशवाहा की यात्रा आज से शुरू, मोतिहारी से जाएंगे बेतिया

NRC के खिलाफ कुशवाहा की यात्रा आज से शुरू, मोतिहारी से जाएंगे बेतिया

PATNA : NRC और CAA के विरोध में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा आज से अपनी यात्रा शुरू कर रहे हैं। कुशवाहा ने अपनी इस यात्रा को समझो समझो, देश बचाओ जागरूकता यात्रा का नाम दिया है। कुशवाहा आज मोतिहारी से बेतिया के लिए रवाना होंगे। उनके साथ पार्टी के तमाम बड़े नेता भी यात्रा में शामिल हो रहे हैं। 


कुशवाहा ने इस यात्रा का ऐलान करते हुए केंद्र सरकार पर आरोप लगाया था कि देश के अंदर CAA जैसा काला कानून लागू किया गया है जो देश को तोड़ने वाला है। कुशवाहा ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि NRC का विरोध देखते हुए अब उसे NPR के नाम से लागू करने की साजिश रची गई है। कुशवाहा लगातार यह कह रहे हैं कि देश के लोगों की नागरिकता पर सवाल उठाने वाली हिटलर शाही सरकार की मंशा को वह कभी भी कामयाब नहीं होने देंगे। उन्होंने NPR को NRC लागू करने के पहले केंद्र सरकार की तरफ से उठाया गया पहला कदम बताया है।


मोतिहारी से बेतिया तक की यात्रा के बाद कुशवाहा 28 दिसंबर को सहरसा से पूर्णिया, 30 दिसंबर को नवादा से गया की यात्रा करेंगे। अगले साल 4 जनवरी को कुशवाहा अरवल से औरंगाबाद, 6 जनवरी को सासाराम से आरा और 8 जनवरी को सीतामढ़ी से मधुबनी के लिए जागरूकता यात्रा करेंगे।