होटवार नहीं रिम्स में ही रहेंगे लालू, डॉक्टरों से कहा- नॉन भेज खाना चाहता हूं

1st Bihar Published by: 2 Updated Thu, 08 Aug 2019 12:03:30 PM IST

होटवार नहीं रिम्स में ही रहेंगे लालू, डॉक्टरों से कहा- नॉन भेज खाना चाहता हूं

- फ़ोटो

DESK : लालू यादव के लिए फिलहाल राहत की खबर है. लालू यादव को अभी रिम्स में रखा जाएगा.ऐसी खबर है कि होटवार जेल ने रिम्स के डॉक्टरों से रिपोर्ट मांगी थी कि क्या लालू यादव को जेल में शिफ्ट किया जा सकता है. https://youtu.be/QgDGgfBbepQ इस पर रिम्स के डॉक्टर ने जेल प्रशासन को रिपोर्ट सौंप दी है. इस रिपोर्ट के मुताबिक लालू यादव को बेहतर इलाज की जरूरत है इसलिए उन्हें होटवार शिफ्ट नहीं किया जा सकता है. इस हाल में फिलहाल लालू यादव अभी रिम्स में ही रहेंगे और अपने इलाज करवाएंगे. नॉन भेज खाना चाहते हैं लालू लालू यादव ने डॉक्टरों से यह इच्छा जताई है कि उनका मन नॉन भेज खाने का है. लेकिन लालू यादव की सेहत को देखते हुए डॉक्टर ने नॉन भेज खाने के लिए मना कर दिया है.डॉक्टर के मुताबिक लालू यादव का यूरिक एसिड बढ़ा हुआ है और लीवर में भी समस्या है.