DESK: चलती बस में रेप की घटना सामने आई है. पीड़िता बस में सफर कर रही थी. इस दौरान ही आरोपी ने महिला के साथ घटना को अंजाम दिया है. यही नहीं विरोध करने पर आरोपी ने बस से महिला को सड़क पर फेंक दिया और फरार हो गया. पीड़िता ने नोएडा के थाना 20 में केस दर्ज कराया है.
नोएडा जा रही थी महिला
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि महिला प्रतापगढ़ से नोएडा जा रही थी. इस दौरान लखनऊ और मथुरा के बीच एक चलती बस में एक महिला के साथ ड्राइवर ने रेप किया. जब महिला शोर करने लगी तो आरोपी ने चलती बस से ही महिला को नोएडा के सेक्टर 45 में विनायक हॉस्पिटल के पास फेंक दिया और वहां से फरार हो गए. सड़क गिरने से पीड़िता जख्मी भी हो गई है.
आरोपी गिरफ्तार
पीड़िता के शिकायत के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जिस बस में घटना हुई है उस बस को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. इस घटना ने एक बार फिर निर्भया केस की याद दिला दी है.