1st Bihar Published by: Updated Wed, 26 Feb 2020 10:58:42 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में शिक्षकों की हड़ताल के मुद्दे पर बिहार विधानसभा के बाहर विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया है. विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के पहले विपक्ष के विधायक सरकार के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन करते नजर आए हैं. आरजेडी के साथ-साथ भाकपा माले के विधायकों ने हाथों में प्ले कार्ड लेकर नियोजित शिक्षकों के समर्थन में नारेबाजी की है.
विपक्ष ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए मांग की है कि आंदोलनरत शिक्षकों को समान काम समान वेतन का लाभ दिया जाए. नियोजित शिक्षकों की हड़ताल के कारण राज्य में शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई है. इसको लेकर विपक्ष आज विधानसभा में सरकार को घेरने की रणनीति के साथ उतरा है.
राजद कांग्रेस वामदल के विधायकों ने कार्यस्थगन प्रस्ताव दिया है. समान काम के बदले समान वेतन की मांग कर रहे आंदोलनकारी शिक्षकों पर सरकार के कार्रवाई के खिलाफ विपक्ष का प्रदर्शन जारी है.
इसको भी पढ़ें: CM नीतीश ने विधायकों से पूछा सदन में कोई पॉर्न साइट देखता है क्या