नियोजित शिक्षकों ने डिप्टी CM सुशील मोदी का किया घेराव, आर-पार की लड़ रहे लड़ाई

नियोजित शिक्षकों ने डिप्टी CM सुशील मोदी का किया घेराव, आर-पार की लड़ रहे लड़ाई

PATNA : समान काम समान वेतन के मुद्दे पर नीतीश सरकार के खिलाफ आर या पार की लड़ाई लड़ने नियोजित शिक्षकों ने सुबह सवेरे डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का घेराव किया है. नियोजित शिक्षक के सुशील मोदी के राजेंद्र नगर स्थित निजी आवाज पहुंचे हैं और वहां जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं. 


बिहार में नियोजित शिक्षकों के हड़ताल पिछले 2 हफ्ते से जारी है. मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं नियोजित शिक्षकों की हड़ताल के बीच ही संपन्न करा ली गई और अब उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी हड़ताली शिक्षकों के बगैर हो रहा है. सरकार ने नियोजित शिक्षकों के रवैए के खिलाफ सख्त रवैया अपनाते हुए उनके ऊपर कार्रवाई भी करनी शुरू कर दी है. नियोजित शिक्षकों के नेताओं पर एफ आई आर दर्ज करने का आदेश भी दिया जा चुका है. ऐसे में अब नियोजित शिक्षकों ने सत्तापक्ष के नेताओं की घेराबंदी शुरू कर दी है.


नियोजित शिक्षकों ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि वह सत्तापक्ष से जुड़े नेताओं का घेराव करेंगे. इसी कड़ी में आज राजेंद्र नगर स्थित डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के आवास का नियोजित शिक्षकों ने घेराव किया है.