नियोजित शिक्षकों ने RJD MLA का किया घेराव, भाई वीरेन्द्र ने साथ देने का किया वादा

नियोजित शिक्षकों ने RJD MLA का किया घेराव, भाई वीरेन्द्र ने साथ देने का किया वादा

PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां हड़ताली नियोजित शिक्षकों ने आरजेडी एमएलए भाई वीरेंद्र का घेराव किया है. मनेर विधायक के आवास का घेराव कर के बिहटा मनेर के शिक्षकों ने ज्ञापन सौंपा और बिहार के नियोजित शिक्षकों के हड़ताल पर उनका समर्थन की मांग की है. विधायक ने नियोजित टीचरों का साथ देने का वादा किया है. 


नियोजित शिक्षक लगभग 2 हफ़्तों से हड़ताल पर हैं. हड़ताल पर रहने के कारण टीचर इंटरमीडिएट की कॉपी भी नहीं जांच रहे हैं. जिसके कारण मूल्यांकन कार्य में बाधा पहुंच रही है. उधर बिहार सरकार भी हड़ताली टीचरों के ऊपर कार्रवाई करने में जुटी हुई है. अब तक एक हजार से अधिक टीचरों के ऊपर निलंबित, बर्खास्तगी और एफआईआर की कार्रवाई हो चुकी है. शिक्षक संघ ने सरकार को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. 


शिक्षक नेता आनंद मिश्रा के नेतृत्व में नियोजित शिक्षकों ने आज आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र का घेराव किया. मनेर विधायक भाई बिरेंद्र ने बिहार के नियोजित शिक्षकों की मांगों को जायज ठहराते हुए कहा कि आप की लड़ाई बिना आपके कहे हुए भी हम सदन में कर रहे हैं. यह लड़ाई आगे भी जारी रहेगी. आपको वेतनमान और राज्यकर्मी का दर्जा नहीं मिलता है तो आरजेडी साथ  खड़ी है. हम सदन में इस बात को रखने का काम करेंगे.