Bihar News: राज्य में खुलेंगे 3 नए गति शक्ति कार्गो टर्मिनल, सैकड़ों लोगों को मिलेगा रोजगार Jaykrishna Patel Mla: विधायक जी नोटों की गड्डी के साथ धराए...20 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ ACB ने पकड़ा! Bihar Crime News: प्रेम प्रसंग में युवती की हत्या, चेहरा जलाकर शव को नदी में फेंका Bihar weather update: बिहार में मौसम का बदला मिजाज... 8 जिलों में तूफान-बारिश का कहर, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट Mothers Day 2025: मां के साथ बिहार के इन धार्मिक स्थलों पर करें दर्शन, मिलेगा आध्यात्मिक सुकून और यादगार अनुभव Bihar Crime News: राज्य में बेख़ौफ़ अपराधियों का आतंक जारी, युवती को चलती ट्रेन से बाहर फेंका Bihar News: बिना पासपोर्ट म्यामांर से भारत, आधार कार्ड बना कॉलेज में लिया दाखिला; बिहार में पकड़ाए 6 विदेशी कांग्रेस को रिझाने के लिए पप्पू यादव का नया पैंतरा: जिस पार्टी का पहले ही बोरिया-बिस्तर बांध दिया था, अब उसका करेंगे विलय IPL 2025: कप्तान श्रेयस अय्यर का बड़ा कारनामा, तोड़ डाला रोहित शर्मा और वीरेंद्र सहवाग का यह पुराना रिकॉर्ड Bihar education News PTM: अब हर महीने के अंतिम सोमवार को बिहार के सरकारी स्कूलों में होगी पीटीएम, शिक्षा विभाग ने तय कर दी थीम
1st Bihar Published by: Updated Sat, 29 Feb 2020 06:32:53 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में नियोजित शिक्षकों के हड़ताल के कारण इंटरमीडिएट की कॉपी का मूल्यांकन कार्य बाधित हो रहा है. सरकार सस्पेंड करने से लेकर बर्खास्त करने तक की कार्रवाई हड़ताली शिक्षकों के ऊपर कर चुकी है. अब सरकार ने कड़ा एक्शन लेने की तैयारी में है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आर के महाजन ने सभी जिलों के डीएम और डीईओ को निर्देश दिया है कि हड़ताली शिक्षकों के ऊपर कानूनी की जाये.
इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के मूल्यांकन कार्य की समीक्षा बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आर के महाजन की ओर से सभी जिलों के डीएम और डीईओ को लिखे गए लेटर में हड़ताली शिक्षकों पर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. पत्र में लिखा गया है कि ऐसे शिक्षक जिनको मूल्यांकन कार्य में नियुक्त किया गया है. वे अगर नियुक्ति पत्र लेने से इनकार कर दिए हैं या पत्र लेकर भी सेवा नहीं दे रहे हैं. उनके खिलाफ एफआईआर कर कानूनी कार्रवाई की जाये. ऐसे शिक्षकों के अनुदान की राशि का भुगतान करने पर रोक लगाने का सख्त निर्देश दिया गया है.
हड़ताल में शामिल नियोजित शिक्षक अगर मूल्यांकन कार्य में लगे शिक्षकों के बीच रोड़ा बन रहे हैं. जिसके कारण मूल्यांकन कार्य बाधित हो रहा है. बच्चों के भविष्य को देखते हुए उनके ऊपर भी एफआईआर करने का निर्देश दिया गया है. जो शिक्षक प्रमंडलीय और जिला स्तरीय कार्यालयों को जबरदस्ती बंद करा रहे हैं. उनके ऊपर भी कानूनी कार्रवाई की जाये.
वहीं दूसरी ओर टीचरों की कमी को देखते हुए शिक्षा विभाग ने सभी जिलों के डीईओ को लेटर लिखा है. नियोजित शिक्षकों के हड़ताल पर रहने के कारण इंटरमीडिएट की कॉपी अतिथि शिक्षकों से चेक कराने का निर्देश दिया गया है. क्योंकि मूल्यांकन कार्य शिक्षकों की कमी हो रही है. शिक्षा विभाग के डायरेक्टर गिरिवर दयाल सिंह की ओर से जारी निर्देश में इंटरमीडिएट के उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में अतिथि शिक्षकों की सेवा ली जाने की बात कही गई है. पत्र में लिखा गया है कि वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से डीएम और डीईओ ने शिक्षकों की कमी बताई है. जिसको देखते हुए निर्धारित पारिश्रमिक पर सेवा दे रहे अतिथि शिक्षकों से जांच कराये जाने का निर्देश दिया है.
शिक्षा विभाग ने बताया कि अतिथि शिक्षकों की यह सेवा तदर्थ रूप से होगी. विभाग की ओर से निर्धारित पैसे दिए जायेंगे. इस लेटर में यह भी बताया गया है कि शिक्षकों को उनसे संबंधित विषयों की कॉपी जांच करने के लिए प्रतिनियुक्त किया जाये.