नियोजित शिक्षकों की लड़ाई लड़ेंगे तेजस्वी, विधानसभा से किया बड़ा एलान

नियोजित शिक्षकों की लड़ाई लड़ेंगे तेजस्वी, विधानसभा से किया बड़ा एलान

PATNA: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नियोजित शिक्षकों को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है.सोमवार को  विधानसभा पहुंचे  तेजस्वी यादव ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि वे नियोजित शिक्षकों की समान वेतन की मांग को लेकर उनके साथ खड़े हैं और उनकी लड़ाई लड़ेगें. 


तेजस्वी यादव ने  आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष की कमान जगदानंद सिंह को दिए जाने की खबरों को लेकर  कुछ भी सीधे तौर पर कहने से चुप्पी साध ली.  नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि आज नामांकन का दिन है और देखना होगा कि किन-किन उम्मीदवारों का नामांकन होता है. 

इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने सरकार पर जमकर हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने कहा कि चमकी बुखार, क्राइम रेट, बलात्कार, लोगों पर अत्याचार जैसे मामले पर सरकार विफल है. सरकार तानासाह हो गई है. तेजस्वी ने रविवार को कांग्रेस के मार्च के दौरान हुए लाठीचार्ज के मुद्दे पर सरकार की निंदा की है. उन्होंने कहा कि विधायक को मेमोरेंडम दिलवाने के नाम पर धोखे से कोतवाली लेकर जाया गया और उनपर लाठीचार्ज किया गया.