1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 20 Jun 2024 12:20:07 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: केंद्र की एनडीए सरकार में दूसरी बार गृह राज्यमंत्री बनने के बाद पहली बार पटना पहुंचे नित्यानंद राय का कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। पटना एयरपोर्ट पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने लोगों के आशीर्वाद और प्यार के लिए उनका आभार जताया।
इस मौके पर नित्यानंद राय ने दावा किया कि आने वाले 2025 के विधानसभा चुनाव में परिवारवादी और भ्रष्टाचारी नेता तेजस्वी यादव को पूरी तरह से समाप्त कर देंगे। आने वाले विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को जीरो पर आउट करेंगे। बिहार के लोगों ने मन बना लिया है। बिहार में नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के प्रयास से विकास की धारा बह रही है।
उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों के मन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं और नरेंद्र मोदी के मन में बिहार का एक-एक नागरिक है। बिहार से उनको कितना प्रेम है हर कोई जानता है। नालंदा विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में शामिल होकर उन्होंने देश और दुनिया को बता दिया कि उन्हें बिहार से कितना प्रेम है।
नित्यानंद ने कहा कि धरती की सुगंध बता देती है कि फसल कैसी होगी। 2025 में परिवारवादी और भ्रष्टाचारी पार्टी और उसके नेता तेजस्वी यादव को पूरी तरह से समाप्त कर देंगे। राजनीति के अखाड़े में इन लोगों को धूल चटाने का काम करेंगे और महागठबंधन को जीरो पर आउट कराएंगे। बिहार में अपराध पर नीतीश सरकार कार्रवाई भी करती है और अपराधी को तुरंत सजा भी दिलाती है।