नीतीश सरकार की चांदी, खनिज खनन से भरेगा खजाना; अक्टूबर में होगी माइनिंग नीलामी

नीतीश सरकार की चांदी, खनिज खनन से भरेगा खजाना; अक्टूबर में होगी माइनिंग नीलामी

PATNA : खनिज के खनन से बिहार सरकार अब अपना खजाना भरने वाली है। अक्टूबर में राज्य के अंदर तीन जिलों में खनिज ब्लॉक की नीलामी होने जा रही है। इससे राज्य सरकार को लगभग 5000 करोड़ रुपये का राजस्व मिलने की उम्मीद है। खान एवं भूतत्व विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) मिहिर कुमार सिंह ने बुधवार को बताया कि रोहतास, गया और जमुई जिले में खनिज ब्लॉक की नीलामी होने जा रही है। 


उन्होंने बताया कि इनमें हाल ही में नीलाम किए गए ब्लॉक भी शामिल हैं। रोहतास में पिपराडीह-भुरवा खनिज ब्लॉक एवं चुटिया-नौहट्टा ब्लॉक में 12.46 वर्ग किलोमीटर गैर-वन क्षेत्रों में 88.38 टन ग्लौकोनाइट की खदान नीलाम की गई है। इसके अलावा गया जिले में क्रोमाइट, निकल, प्लेटिनम ग्रुप ऑफ एलिमेंट्स युक्त चट्टानें हाल ही में नीलाम की गई हैं।


एसीएस मिहिर कुमार ने बताया कि बिहार में अवैध खनन गतिविधियों में लिप्त लोगों पर प्रभावी निगरानी रखने और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए खान एवं भूतत्व विभाग ने सख्त कदम उठाए हैं। इसके लिए संबंधित प्राधिकार से अपने खनन अधिकारियों, निरीक्षकों और उससे ऊपर के अधिकारियों को मजिस्ट्रेट अधिकार देने का अनुरोध किया गया है।


उन्होंने कहा कि अगर हमारे अधिकारियों को मजिस्ट्रेट अधिकार दिए जाते हैं, तो विभाग अवैध खनन गतिविधियों की जांच करने में अधिक स्वतंत्र और प्रभावी ढंग से काम कर सकेगा। राज्य में बालू माफिया की तरफ से हिंसक हमलों की घटनाएं देखने को मिली हैं जिसमें पुलिसकर्मी और विभाग के वरिष्ठ अधिकारी घायल हुए हैं। ऐसी घटनाएं मुख्य रूप से पटना, भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद, सारण और वैशाली जिलों से सामने आ रही हैं।


उधर उन्होंने कहा कि खान एवं भूतत्व विभाग के ‘सशस्त्र खनन पुलिस’ बनाने के प्रस्ताव को राज्य सरकार से संबंधित प्राधिकार ने स्वीकार नहीं किया। विभाग कुछ जिलों में अवैध खनन गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए राज्य पुलिस के साथ समन्वय में काम कर रहा है।