ब्रेकिंग न्यूज़

"राम खिचड़ी यात्रा" से सामाजिक समरसता का संदेश, समाजसेवी अजय सिंह ने शुरू की अनूठी पहल सहरसा में मरीज की मौत पर हंगामा, डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप Bihar Crime News: भूमि विवाद में मारपीट, तीन लोग गंभीर रूप से घायल, सदर अस्पताल में भर्ती Bihar Crime News: भूमि विवाद में मारपीट, तीन लोग गंभीर रूप से घायल, सदर अस्पताल में भर्ती Bihar Politics: ‘चुनाव आयोग खुद राजनीतिक पार्टी बन गया है’ VIP चीफ मुकेश सहनी का EC पर तंज Bihar Politics: ‘चुनाव आयोग खुद राजनीतिक पार्टी बन गया है’ VIP चीफ मुकेश सहनी का EC पर तंज बिहार में 15 दिनों तक चला ऑपरेशन नया सवेरा, ह्यूमन ट्रैफिकिंग में फंसे 112 लोग कराये गये मुक्त, 50 मानव तस्कर भी गिरफ्तार Patna Crime News: पटना में सरेआम पिस्टल लहराना पड़ा भारी, पुलिस ने आरोपी युवक को किया अरेस्ट Patna Crime News: पटना में सरेआम पिस्टल लहराना पड़ा भारी, पुलिस ने आरोपी युवक को किया अरेस्ट Bihar News: रेरा में अब आपकी मर्जी से होगा फैसला, मध्यस्थता के लिए मिलेगा विकल्प; लागू हुई नई व्यवस्था

नीतीश पर फिर बरसे कुशवाहा, कहा-जनता दल को इन्होंने जनाजा दल बना दिया

1st Bihar Published by: VISHWAJIT ANAND Updated Tue, 21 Mar 2023 05:28:31 PM IST

नीतीश पर फिर बरसे कुशवाहा, कहा-जनता दल को इन्होंने जनाजा दल बना दिया

- फ़ोटो

PATNA: 'विरासत बचाओं नमन यात्रा' के सफल समापन के बाद राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा मीडिया से मुखातिब हुए। इस दौरान वे एक बार फिर नीतीश कुमार पर बरसे कहा कि जनता दल को इन्होंने जनाजा दल बना दिया है। इनकी वजह से आज जेडीयू की स्थिति ठीक नहीं है। जनता दल यूनाइटेड को आगे ले जाने के बजाए इन्होंने पीछे ढकेलने का काम किया है।


जनता दल अब महज जनाजा दल बन के रह गया है. जदयू में अब कुछ नहीं बचा है. जदयू नेताओं की वजह से ही अब जनता दल अब जनाजा दल में बदल गया है क्योंकि बिहार के लोग आगे बढ़ना चाहते हैं, पीछे नहीं लौटना चाहते हैं. राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अघ्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में यह बात कही. कुशवाहा दो चरणों में हुई विरासत बचाओ नमन यात्रा के समापन के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पार्टी के गठन के बाद विरासत बचाओ नमन यात्रा में हम निकले थे, दो चरणों में यात्रा पूरी हुई. अरवल जिले के कुर्था में शहीद जगदेव प्रसाद के स्मारक पर विरासत के संकल्प के साथ हमारी यात्रा समाप्त हुई.


कुशवाहा ने कहा कि यात्रा को इतना व्यापक जनसमर्थन मिलेगा, इसकी उम्मीद हमें नहीं थी. लेकिन लोगों ने जिस तरह का समर्थन दिया, उसकी अपेक्षा हमने नहीं की थी. उम्मीद से ज्यादा लोगों का साथ यात्रा के दौरान हमें मिला. कुशवाहा ने कहा कि नीतीश जी अक्सर यह कहते हैं कि गड़बड़ करने वाले लोग नहीं सुधरेंगे, वह गड़बड़ करते ही रहेंगे. मुझे लगता है कि गड़बड़ करने वाले वैसे ही लोग अब जदयू में बचे रह गए हैं. क्योंकि हम जहां गए वहां जिला का जिला खाली हो गया. जदयू छोड़ कर बड़ी तादाद में प्रदेश, जिला व प्रखंड स्तर के नेताओं ने रालोजद की सदस्यता ली. कुशवाहा ने कहा कि जदयू का सिर्फ साइनबोर्ड बचा है, बाकी सब कुछ खाली हो गया है और ऐसा श्री नीतीश कुमार के विरासत बिहार को 2005 वाले हाथों में सौंपने के फैसले की वजह से हुआ है.


उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जब फरमान जारी कर दिया था कि राजद के हाथों में हम बिहार को सौंपेंगे तो बिहार के लोगों में दहशत का माहौल पनपा था, वैसे लोगों ने हमें समर्थन दिया और हमारे फैसले का स्वागत किया. पटना में पार्टी का जब हम गठन कर रहे थे तो थोड़ी शंका थी कि बिहार के लोग हमारे फैसले को किस रूप में लेंगे, लेकिन यात्रा के दौरान आम लोगों ने जिस तरह का उत्साह दिखाया उससे साफ है कि लोगों ने हमारे फैसले पर मुहर लगाई. कुशवाहा ने बिहार के लोगों, पार्टी के साथियों और मीडिया का यात्रा को सफल बनाने के लिए आभार जताया।