नीतीश नहीं बीजेपी का बने सीएम, ये क्या कह रहे हैं नेता जी ?

नीतीश नहीं बीजेपी का बने सीएम, ये क्या कह रहे हैं नेता जी ?

PATNA : बीजेपी के एमएसली संजय पासवान ने एक बार फिर बीजेपी का सीएम बनाए जाने की वकालत की है। उन्होनें कहा कि जनता बीजेपी के नेता को ही बिहार के सीएम के तौर पर देखना चाहती है।संजय पासवान ने प्रशांत किशोर पर तंज कसते हुए कहा है कि  प्रशांत किशोर कोई नेता नहीं है वह  मैनेजर के रूप में काम कर रहे हैं। बिहार में नेता सुशील मोदी और नित्यानंद राय और हम हैं।

संजय पासवान ने बार-बार दोहराते हुए कहा कि प्रशांत किशोर लीडर नहीं मैनेजर हैं। जनता बीजेपी के नेता को ही बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं नीतीश कुमार को नहीं । उन्होनें बीजेपी के नेता के तौर पर डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और खुद का नाम लिया। उन्होनें कहा कि बिहार में बीजेपी सक्षम हैं कई राज्यों के मुकाबले यहां पार्टी का रुतबा ज्यादा बड़ा है इसलिए जनता भी चाहती है कि बीजेपी को एक बार फिर मौका मिले। हालांकि उन्होनें ये भी कहा कि ये सब कुछ पार्टी के बड़े नेता ही मिल जुल कर करेंगे और जो भी फैसला होगा हमें मंजूर होगा। 

इससे पहले भी सीएम पद को लेकर बयानबाजी करते हुए बीजेपी एमएलसी संजय पासवान ने नीतीश कुमार को दिल्ली की राजनीति करने की नसीहत दी थी। पासवान ने कहा था कि बिहार की सत्ता को डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के हवाले कर देना चाहिए और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नयी दिल्ली की राजनीति करनी चाहिए। इससे बिहार की राजनीति अचानक गरमा गयी थी।