महागठबंधन में अपनी नैया डूबते देख मांझी को आयी नीतीश की याद, CM आवास पहुंचकर की मुलाकात

महागठबंधन में अपनी नैया डूबते देख मांझी को आयी नीतीश की याद, CM आवास पहुंचकर की मुलाकात

PATNA :महागठबंधन में अपनी नया डूबती देखे पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी एक बार फिर से नीतीश कुमार के चौखट पर पहुंच गए हैं. जीतन राम मांझी ने मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर नीतीश कुमार से मुलाकात की है. दोनों नेताओं के बीच हुई है. मुलाकात बिल्कुल अप्रत्याशित है, लेकिन महागठबंधन में मांझी ने जिस तरह आरजेडी के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. उसे देखते हुए यह बेहद महत्वपूर्ण मुलाकात मानी जा रही है.

महागठबंधन में कोआर्डिनेशन कमेटी बनाए जाने की मांग को लेकर जितना राम मांझी आरजेडी को मार्च महीने तक का अल्टीमेटम दे चुके हैं, लेकिन तेजस्वी यादव हैं कि वह मांझी के साथ-साथ कुशवाहा और मुकेश सहनी का भी नोटिस नहीं ले रहे हैं. ऐसे में मांझी को ऐसा लगता है कि आगामी विधानसभा चुनाव तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ना उनके लिए मुश्किल होगा.

महागठबंधन में खुद को असुरक्षित महसूस करने के बाद मांझी अब घर वापसी के जुगाड़ में लग गए हैं. मांझी एनडीए में वापस आए इसके लिए जरूरी है कि नीतीश कुमार अपनी सहमति दें. दोनों नेताओं के बीच आज हुई मुलाकात में किस मुद्दे पर बातचीत हुई है, यह साफ नहीं हुआ है, लेकिन मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम के बीच इसे अहम माना जा रहा है.