नीतीश कुमार का बड़ा फैसला, अब फिर किसानों को मिलेगा डीजल अनुदान राशि; ऐसे करें अप्लाई

नीतीश कुमार का बड़ा फैसला, अब फिर किसानों को मिलेगा डीजल अनुदान राशि; ऐसे करें अप्लाई

PATNA : पूरा बिहार इन दिनों कम बारिश होने की वजह से परेशान है। सबसे अधिक परेशानी किसानों को हो रही है। इसकी वजह यह है कि बारिश नहीं होने की वजह से खेतों में पानी नहीं मिल पाई है। ऐसे में अब उन्हें दूसरे तरीके से खेतों का पटवन करना पड़ रहा है। ऐसे में किसानों को हो रही समस्या को ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब बिहार सरकार  एक बार फिर डिजल अनुदान योजना शुरू की है। 


बिहार सरकार की इस योजना के तहत डीजल पर प्रति लीटर 75 रुपए अनुदान दिया जाएगा।  750 रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से अनुदान मिलेगा। धान और जुट फसल के लिए अधिकतम 2 सिंचाई के लिए 1500 रुपये प्रति एकड़ अनुदान मिलेगा. अन्य खरीफ फसलों के लिए अधिकतम 3 सिंचाई के लिए 2250 रुपये प्रति एकड़ अनुदान मिलेगा। लाभार्थी किसान को अधिकतम 8 एकड़ तक की सिंचाई के लिए अनुदान प्रदान किया जाएगा। जो 9600 से 14500 तक हो सकता हैं। 


अब बारी आती है कि इसको लेकर अप्लाई कैसे करें तो सबसे पहले किसानों को इसके लिए उनके रजिस्टेशन नंबर, लाभार्थी का फोटो, लाभार्थी का आवास प्रमाण पत्र चाहिए होगा। इसके साथ ही किसान का आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर। डीजल विक्रेता की रसीद और किसान के नाम का बैंक खाता के साथ पासबुक की कॉपी भी चाहिए होगी। उसके बाद कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट  पर पहुंचकर, पंजीकरण सेक्शन पर जाएं और 'रजिस्ट्रेशन करें' विकल्प पर क्लिक करना होता है।  


इसके बाद 'पंजीकरण करें' पर क्लिक करने से एक नया फॉर्म खुल जाएगा।  इस फॉर्म में 'डेमोग्राफी + ओटीपी' विकल्प पर क्लिक करना होता है। इसके बाद उसमें मांगने वाली सभी आवश्यक जानकारी भरें। इसको भरने के बाद एक ओटीपी भेजा जाता है। इसी ओटीपी द्वारा इसका सत्यापन होता है।  इस प्रोसेस के बाद लाभार्थी का लॉगिन आईडी और पासवर्ड क्रिएट हो जाता है। 


आपको बताते चलें कि, सरकार ने निर्णय लिया है कि किसानों को डीजल सब्सिडी दिया जाए। कृषि विभाग ने किसानों के लिए 26 जुलाई से डीजल अनुदान के लिए पोर्टल खोल दिया है। किसानों को इस पोर्टल पर डीजल अनुदान के लिए आवेदन करना होगा।