नीतीश को मिला महागठबंधन में आने का न्योता, झारखंड रुझानों से उत्साहित इस दिग्गज नेता ने दिया निमंत्रण

नीतीश को मिला महागठबंधन में आने का न्योता, झारखंड रुझानों से उत्साहित इस दिग्गज नेता ने दिया निमंत्रण

PATNA : झारखंड के रुझानों से उत्साहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह ने इशारों-इशारों में बिहार के सीएम नीतीश कुमार को एनडीए छोड़कर महागठबंधन में शामिल होने का न्योता दिया है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में बीजेपी के खिलाफ वातावरण बनने लगा है। ऐसे में जरूरत है कि वर्ष 2020 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ पूरा विपक्ष एकजुट हो।

नीतीश कुमार की तरफ इशारा करते हुए सदानंद सिंह ने कहा कि सभी को एकजुट होना होगा नहीं तो अस्त्तिव पर खतरा है। उन्होंने कहा कि झारखंड के नतीजों ने बीजेपी के अहंकार को समाप्त कर दिया है, इसका सीधा असर देश की राजनीति के साथ पड़ोसी राज्य बिहार पर भी पड़ेगा। कांग्रेस ही नहीं बल्कि इन नतीजों से देश की जनता खुश है।

बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव के रुझानों से साफ है कि बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी तो जरूर बन रही है, लेकिन सरकार महागठबंधन की बनती दिख रही है।महगठबंधन की बड़ी सहयोगियों में शुमार कांग्रेस भी इस सफलता से गद्गद दिख रही है। झारखंड के पहले चार राज्यों राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में कांग्रेस ने सत्ता से बीजेपी को हटा कर वहां अपनी सरकार बनायी है।