PATNA : झारखंड की आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल पर ED की कार्रवाई के बाद अब बिहार में भी भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठने लगी है। जीतन राम मांझी की पार्टी हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा ने बिहार में भी भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। सरकार की सहयोगी पार्टी HAM ने अपनी ही सरकार से बिहार कैडर के एक IPS अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा है कि झारखंड की घन कुबेर आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल पर तो कार्रवाई हो गई लेकिन बिहार में धन कुबेर आईएएस अधिकारी पर अभी तक कार्रवाई नहीं हो सकी है। दानिश ने बिहार सरकार और ED से मांग की है कि बिहार कैडर के 2012 बैच के एक आईएएस अधिकारी और उनके पिता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि आईएएस बेटे और उसके बाप ने मिलकर अकुत संपत्ति बनाई है।
दानिश रिजवान ने आरोप लगाया है कि उक्त अधिकारी ने डीएम के पद पर रहते हुए मठ, मंदिर और चर्च की जमीन को अवैध रूप से बेचवा कर अरबो रुपए की संपत्ति अर्जित की है। उन्होंने बिहार सरकार से मांग की है कि झारखंड की तर्ज पर बिहार कैडर के 2012 बैच के आईएएस अधिकारी और उनके पिता के ऊपर अविलंब कार्रवाई की जाए। बता दें कि खनन घोटाला से जुड़े मामले में ED ने शुक्रवार को झारखंड की आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के कई ठिकानों पर एक साथ रेड किया था। छापेमारी के दौरान ED की टीम ने करोड़ों रुपए बरामद किए थे।