नीतीश की ममता से मुलाकात पर बोली जेडीयू, हताशा में हैं बीजेपी के लोग..नींद हो गई है हराम

नीतीश की ममता से मुलाकात पर बोली जेडीयू, हताशा में हैं बीजेपी के लोग..नींद हो गई है हराम

PATNA: BJP के खिलाफ देश के विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिश में जुटे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी मुहिम को तेज कर दी है। इसी मुहिम को धार देने के लिए सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोलकाता पहुंचे। जहां पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की। इस दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, संजय झा भी मौजूद थे। ममता बनर्जी से नीतीश कुमार की मुलाकात पर जेडीयू का कहना है कि इस मुलाकात के बाद भाजपा के लोग हताशा में हैं बीजेपी नेताओं की नींद हराम हो गयी है।


जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि भाजपा के लोग हताशा में हैं। हताशा में कुछ भी बोलते रहते हैं। उनको जो बोलना है बोलते रहे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्ष को एकजुट करने में लगे हैं और आगे भी लगे रहेंगे। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का वह बयान जिसमें उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों बिचौलिए का काम कर रहे हैं। वह उस शादी (लोकसभा चुनाव) का दूल्हा (प्रधानमंत्री) बनने के लिए, जिसके बारे में यह पता ही नहीं है कि दूल्हा कौन है? लेकिन नीतीश कुमार बाराती और शहबाला बनने के लिए बैचेन हैं। 


आगे सम्राट चौधरी ने कहा कि पिछले बार भी नीतीश कुमार दूल्हा बनने की कोशिश कर रहे थे तब उन्हें दो सीटें मिली थी। इस बार वह भी मिलने वाला नहीं है। सम्राट चौधरी के इस बयान का जवाब देते हुए जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि बीजेपी का दूल्हा तो ऐसा है जिन्होंने जो वादा किया वह वादा देश की जनता से पूरा नहीं किया। 


उस दूल्हा को कौन पूछ रहा है? उस दूल्हा को कोई लड़की देने के लिए भी तैयार नहीं है। सम्राट चौधरी की बात छोड़िये अब किसका किसका बयान पर प्रतिक्रिया हम देते रहें। मुख्यमंत्री जिस काम में लगे हैं उस काम को पूरा करने गये हैं। नीतीश कुमार की इस मुहिम से  भाजपा के लोग हताशा में है। 2024 में पता चल जाएगा कि यह मुहिम कितना सफल रहा। 


वही जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने भी बीजेपी पर जमकर हमला बोला। कहा कि विपक्षी एकता को मजबूत करने बिहार के  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद बीजेपी की निंद हराम हो गयी है। हमारे नेता ने भाजपा विरोध पार्टी को एकजुट करने का प्रण लिया है। 


बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के दूल्हा वाले बयान पर उमेश कुशवाहा ने कहा कि सम्राट चौधरी को हमें धन्यवाद देना चाहिए कि हमारे चलते ही वे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बने हैं। हमारे यहां से ही ट्रेनिंग लेकर वे बीजेपी में गये हैं। एक बात बता देना चाहूंगा कि सम्राट चौधरी और अमर्यादित शब्द बोलने वालों की बातों को हमलोग नोटिस ही नहीं लेते हैं।  


JDU प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सम्राट चौधरी को नोटिस लेने की जरूरत कहां है हमारे नेता नीतीश कुमार ने सम्राट चौधरी और उपेंद्र कुशवाहा को सम्मान दिया और ये लोग उनके बारे में ही अनाप शनाप बोल रहे हैं। भाजपा हताशा में है नींद हराम हो गया है। बीजेपी के पास कोई ऐजेन्डा नहीं है। बीजेपी सिर्फ जाति और धर्म के नाम पर समाज को बांटने में लगी है। 


उमेश कुशवाहा ने कहा कि दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा अब तक बीजेपी ने क्यों नहीं पूरा किया? इसका जवाब देश की जनता को देना होगा। न्याय के साथ समावेशी विकास की नींव नीतीश कुमार ने खड़ा किया वो पूरा देश देख रहा है। जनता महापरिवर्तन चाहती है। यह महापरिवर्तन जल्द होगा लहर बन रही है।