नीतीश की अगली चाल पर तय होगी चिराग की चाल, आखिर कौन से पत्ता छिपा रहे हैं पासवान?

नीतीश की अगली चाल पर तय होगी चिराग की चाल, आखिर कौन से पत्ता छिपा रहे हैं पासवान?

PATNA : पिछले दिनों चिराग पासवान और नीतीश कुमार एक साथ तेजस्वी यादव की इफ्तार पार्टी में शामिल हुए थे। इस दौरान चिराग ने नीतीश कुमार का पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया था। तेजस्वी की इफ्तार पार्टी के बाद यह चर्चा भी खूब हुई की क्या नीतीश अब तेजस्वी के करीब आ रहे हैं? दोनों के बीच कम होती दूरियों पर एलजेपी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान की भी नजर है। यही वजह है कि चिराग भविष्य के गठबंधन को लेकर फिलहाल पत्ते नहीं खोल रहे हैं। दरअसल चिराग की नजर नीतीश की अगली चाल पर टिकी हुई  है।


रविवार को चिराग पासवान ने आरजेडी (RJD) से गठबंधन से जुड़े सवाल का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि अब कोई उपचुनाव या चुनाव होने पर ही वे गठबंधन करेंगे। गौर करने वाली बात यह भी है कि चिराग पासवान ने आरजेडी से गठबंधन से इनकार नहीं किया। हालांकि जिस तरह से तेजस्वी की इफ्तार पार्टी में चिराग ने सीएम नीतीश को झुककर प्रणाम किया उसकी खूब चर्चा भी हुई थी। 


अटकलें नीतीश के आरजेडी के साथ जाने की भी लग रही हैं और यही वजह चिराग पासवान एनडीए में एंट्री एक मौका देख रहे हैं। नीतीश अगर एनडीए से बाहर गए तो चिराग का काम आसान हो जाएगा। हालांकि फिलहाल कुछ भी कह पाना मुश्किल है। नीतीश और चिराग के बीच 36 का रिश्ता है। चिराग पासवान नीतीश पर यह आरोप लगा चुके हैं की उन्होंने ही एलजेपी को तोड़ा है। ऐसे में अब चिराग सोच समझकर कोई भी कदम उठाएंगे।