PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज अंबेडकर जयंती पर दिए गए एक विज्ञापन को लेकर घिर गए हैं। दरअसल, जेडीयू नेता और मंत्री अशोक चौधरी ने आज नीतीश कुमार को एक विज्ञापन में बाबा साहब अंबेडकर और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के समकक्ष खड़ा कर दिया है। इस विज्ञापन को तमाम अखबारों में छापा गया है और इसे लेकर लगातार नीतीश के विरोधी सवाल पूछ रहे हैं।
नीतीश कुमार के पुराने सहयोगी और आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने आज अंबेडकर जयंती के मौके पर आरजेडी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार से सीधा सवाल किया है। शिवानंद तिवारी ने कहा है कि नीतीश कुमार को क्या यह सब करके अच्छा लगता है । वरिष्ठ आरजेडी नेता ने कहा है कि नीतीश कुमार जो भड़ैती करा रहे हैं, वह कहां तक ठीक है। नीतीश कुमार को बताना चाहिए कि आखिर वह ऐसा क्यों कर रहे। अंबेडकर से अपनी तुलना करके क्या हासिल कर लेंगे।
दरअसल, जनता दल यूनाइटेड के नेता और बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने आज अखबारों में एक विज्ञापन दिया है। इस विज्ञापन में अंबेडकर और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साथ नीतीश कुमार को समकक्ष दिखाते हुए तस्वीर लगाई गई है। इसी विज्ञापन को लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है। आरजेडी के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने भी इसको लेकर सवाल उठाया है। श्याम रजक ने कहा है कि अंबेडकर से किसी की तुलना नहीं की जा सकती। अगर कोई यह दावा करता है कि वह बाबा साहब के समकक्ष है तो इसे मनुवादी सोच माना जाना चाहिए।