NALANDA : बिहार के विधानसभा चुनाव में पहली बार दस्तक देने जा रही प्लूरल्स पार्टी की नेता पुष्पम प्रिया चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में एंट्री मारी है. पुष्पम प्रिया चौधरी नालंदा के 3 दिनों के दौरे पर हैं. नालंदा के हर गांव में जाकर पुष्पम प्रिया चौधरी जनसंपर्क अभियान चला रही हैं. लेकिन पहली बार फर्स्ट बिहार ने उनसे उनके एक खास ड्रेस कोड को लेकर सवाल किया है.
पुष्पम प्रिया चौधरी ने नालंदा पहुंचकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. पुष्पम ने कहा है कि नीतीश कुमार ने बिहार में उद्योग धंधों को खत्म कर दिया, वह भले ही नालंदा जैसी भूमि से आते हों लेकिन पटना के एक अणे मार्ग जाकर नीतीश कुमार खत्म हो गए हैं.
पश्चिम बिहार संवाददाता ने पुष्पम प्रिया चौधरी से उनके काले कपड़ों को लेकर सवाल पूछा तो पुष्पम प्रिया चौधरी ने उल्टे यह सवाल रख दिया है कि आखिर नीतीश कुमार हमेशा सफेद कपड़े ही क्यों पहनते हैं. पुष्पम प्रिया चौधरी ने कहा है कि संविधान में राजनीति के लिए किसी ड्रेस कोड का निर्धारण नहीं किया गया है उसी ने कहा है कि अगर उनकी पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करती है तो अन्य विकसित राज्यों की तरह बिहार को भी विकसित और समृद्ध बनाया जाएगा.