नीतीश के खास विधायक ने लालू को अड़ियल बताया, कहा- अजीत शर्मा को छोड़ कांग्रेस से सभी MLA होंगे JDU में शामिल

नीतीश के खास विधायक ने लालू को अड़ियल बताया, कहा- अजीत शर्मा को छोड़ कांग्रेस से सभी MLA होंगे JDU में शामिल

BHAGALPUR: बिहार की सियासी हलचल के बीच नीतीश कुमार के खास और बड़बोले विधायक गोपाल मंडल का बड़ा बयान सामने आया है। वो भी तब जब तमाम राजनीतिक दल अपने-अपने विधायकों के साथ बैठक कर रहे हैं। विधायकों के जोड़ तोड़ की भी चर्चा खूब हो रही है। ऐसे में जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने बड़ा दावा कर दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अजीत शर्मा को छोड़कर तमाम विधायक जदयू में शामिल हो जाएंगे। भाजपा और जेडीयू मिल जाएगी तब कुछ नहीं बचेगा। 


गोपाल मंडल ने कहा कि कांग्रेस के लोगों के साथ जेडीयू नेताओं को पहले से प्रेमभाव रहा है। अशोक चौधरी के माध्यम से सारे लोग जेडीयू में आ रहे हैं। नीतीश कुमार की सरकार बनेगी इसमें दो मत नहीं है। वही राजद और लालू यादव के बारे में कहा कि विधायकों का बहुमत राजद में पूरा  नहीं हो रहा है। भाजपा के साथ जेडीयू के मिलने से यह स्थिति उत्पन्न हो गयी है। गोपाल मंडल ने आगे कहा कि अड़ियल आदमी तो लालू हईये है। जेडीयू विधायक ने लालू को अड़ियल आदमी बताया। 


जेडीयू विधायक ने कहा कि हमलोग का बोलिये काफी है बोलते नहीं करेंगे तब बतबा बनबे नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि अजित शर्मा का खटिया खड़ा हो जाएगा। अजित शर्मा को छोड़कर कांग्रेस के सभी विधायक नीतीश कुमार से मिलने जा रहे हैं।