नीतीश के गृह जिले में अपराधी बेलगाम : भैंस चरा रहे युवक को पेट में मारी गोली : हालत नाजुक

नीतीश के गृह जिले में अपराधी बेलगाम : भैंस चरा रहे युवक को पेट में मारी गोली : हालत नाजुक

NALANDA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले में भी अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है। अपराधी आए दिन यहां आपराधिक वारदातों को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं। ऐसा लगता है कि उनमें पुलिस का खौफ खत्म हो गया है। नालंदा में आए दिन किसी न किसी को गोली मारी जा रही है। ताज़ा मामला दीपनगर थानाक्षेत्र के महानंदपुर गांव का है। जहां भैंस चरा रहे अजय यादव के पुत्र गोरे लाल को बदमाशों ने गोली मार दी। 


गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में उसे विम्स अस्पताल रेफर कर दिया है। लेकिन परिजनों ने उसे निजी क्लीनिक में भर्ती कराया है। घायल गोरेलाल के पिता अजय यादव ने बताया कि श्रीराम नगर निवासी मुन्ना महतो से ईंट के पैसे को लेकर उनका विवाद चल रहा है। पूर्व में भी उसके साथ मारपीट की गई थी और महानंदपुर गांव के खंदा में गोरेलाल को गोली मार दी गयी है। गोली सीने के नीचे लगी है और उनके बेटे की हालत नाजुक बनी हुई है।