नीतीश के फैसले पर बोले सुशील मोदी,कहा- कार्तिक को बर्खास्त करने की हिम्मत नहीं थी, लालू के आदेश के बिना एक पत्ता नहीं हिल सकता

नीतीश के फैसले पर बोले सुशील मोदी,कहा- कार्तिक को बर्खास्त करने की हिम्मत नहीं थी, लालू के आदेश के बिना एक पत्ता नहीं हिल सकता

PATNA: विवादों में घिरे विधि मंत्री कार्तिकेय कुमार को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा फैसला लिया। सरकार में उनका विभाग बदल दिया गया। कार्तिकेय कुमार अब विधि विभाग के मंत्री नहीं होंगे। इसकी जगह उन्हें गन्ना उद्योग विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। गन्ना उद्योग मंत्री शमीम अहमद अब विधि विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे। मुख्यमंत्री के इस फैसले को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम व बीजेपी नेता सुशील कुमार ने नीतीश कुमार पर हमला बोला है। कहा कि नीतीश जी में इतनी हिम्मत नहीं थी की वे अपहरण मामले में फ़रार कार्तिक कुमार को बर्खास्त कर पाते? केवल विभाग बदल दिया। लालू की अनुमति की बिना एक पत्ता भी नहीं हिल सकता है।


बीजेपी नेता व राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि अपहरण से जुड़े मामले में बिहार सरकार के विधि मंत्री कार्तिक कुमार पर वारंट था। आज उनका विभाग बदल दिया गया। नीतीश जी आप इतने कमजोर हो गये आप लालू यादव के इतने दवाब में है। आप कार्तिक कुमार को बर्खास्त नहीं कर पाए। आपने बड़ी मुश्किल से उनका विभाग बदल दिया। नीतीश जी आपकों इतना कमजोर होते मैंने कभी नहीं देखा था। 


सुशील मोदी आगे कहते हैं कि जब हमलोग एनडीए में साथ थे तब अनेक मंत्रियों को मंत्रिमंडल से इसलिए छुट्टी कर दी गयी थी कि इन पर गंभीर मामले थे और जब तक वो दोष मुक्त होकर नहीं आए तब तक आपने उन लोगों को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया। अब सरकार नीतीश जी के दवाब में नहीं बल्कि लालू के दवाब में हैं। लालू जी जो फैसला करेंगे उसका पालन करना पड़ेगा। जैसे पर्ची कटती है तो जब तक लालू की दरबार की पर्ची नहीं कटेंगी तब तक कोई निर्णय नहीं हो सकता। 


राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि मुझे बहुत दुख है कि आज विधि मंत्री कार्तिक कुमार को बर्खास्त करने के बजाय विभाग बदल दिया गया। जो हेरफेर और मैनेज करना था वह सारा कुछ उसने विधि मंत्री रहते कर लिया। जिस मंत्री पर गिरफ्तारी का वारंट था उसे बर्खास्त ना कर विभाग बदलने का काम किया गया है। सुशील  मोदी ने कहा कि अब मुझे नीतीश जी पर तरस और दया आती है।