नीतीश का सबसे बड़ा एलान : अगले एक साल में 12 लाख लोगों को सरकारी नौकरी : CM ने कहा- युद्ध स्तर पर हो नौकरी देने का काम

नीतीश का सबसे बड़ा एलान : अगले एक साल में 12 लाख लोगों को सरकारी नौकरी : CM ने कहा- युद्ध स्तर पर हो नौकरी देने का काम

PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सबसे बड़ा एलान कर दिया है नीतीश ने कहा है कि बिहार सरकार अगले एक साल में 12 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देगी नीतीश ने आज अपने अधिकारियों को कहा है कि वे मिशन मोड में यानि युद्धस्तर पर काम करें और अगले साल के मार्च तक 12 लाख नौकरी देने का काम पूरा कर लें


नीतीश कुमार ने उप मुख्यमंत्री, संबंधित विभागों के मंत्रियों, मुख्य सचिव,  विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव के साथ बैठक की है और अगले एक साल में टारगेट पूरा करने का लक्ष्य दिया है नीतीश कुमार ने कहा कि उन्होंने 15 दिसंबर, 2020 से लागू सात निश्चय पार्ट- 2 के तहत 10 लाख सरकारी नौकरी और 10 लाख रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया था इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए पूरा सरकारी तंत्र ठोस कार्ययोजना बनाकर मिशन मोड में काम करे 


अगले तीन महीने में दो लाख लोगों को नौकरी

नीतीश कुमार ने कहा कि सात निश्चय पार्ट- 2 के तहत की गयी घोषणा पर लगातार काम जारी है सरकार ने अबतक 5 लाख, 16 हजार लोगों को नौकरी दी जा है एक लाख, 99 हजार पदों पर सरकारी नौकरी से संबंधित नियुक्ति के लिए प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है ऐसे एक लाख, 99 हजार लोगों को अगले तीन महीने में नियुक्ति पत्र वितरित कर दिया जायेगा


10 नहीं, 12 लाख लोगों को मिलेगी नौकरी

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी विभागों ने दो लाख, 11 हजार नई नियुक्तियों के लिए परीक्षा लेने वाले आयोगों को प्रस्ताव भेज दिया गया है वहीं, दो लाख, 34 हजार पदों पर नियुक्ति के लिए विभिन्न आयोगों को प्रस्ताव भेजने की प्रक्रिया चल रही है एक महीने के भीतर दो लाख, 34 हजार पदों पर नियुक्ति के लिए प्रस्ताव भेज दिये जाएंगे 


नीतीश कुमार ने कहा कि इस तरह कुल 5 लाख, 17 हजार सरकारी सेवकों की नियुक्ति के लिए विभिन्न आयोगों को अधियाचना भेजी जा चुकी है या प्रक्रियाधीन है इन सारी नियुक्तियों को साल 2024-25 तक पूरा करने का टारगेट दिया गया है इसके साथ ही अगले साल यानि 2025 में 72 हजार और पदों पर नियुक्ति के लिए अधियाचना भेजी जायेगी।


नीतीश कुमार ने कहा कि सात निश्चय पार्ट दो के तहत 10 लाख सरकारी नौकरी देने की घोषणा की गयी थी लेकिन बिहार सरकार इससे ज्यादा नौकरी देने जा रही है अगले साल तक 12 लाख से अधिक लोगों को सरकारी नौकरियां दे दी जायेगी


राज्य सरकार ने कहा है कि सात निश्चय पार्ट- 2 के तहत 5 लाख, 16 हजार नियुक्तियां की जा चुकी हैं इसके अतिरिक्त एक लाख, 99 हजार नियुक्ति पत्र वितरण के लिये तैयार हैं साथ ही 5 लाख, 17 हजार रिक्तियों के लिए नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है यानि वर्ष 2024 से 2025 तक कुल 12 लाख से अधिक सरकारी नौकरियां देने का लक्ष्य रखा गया है 


लक्ष्य से दोगुना रोजगार

राज्य सरकार ने कहा है कि मुख्यमंत्री ने अपने सात निश्चय पार्ट- 2 में सरकारी नौकरी के साथ-साथ लोगों को 10 लाख रोजगार देने का भी एलान किया था अब तक सात निश्चय पार्ट- 2 के तहत 22 लाख से अधिक रोजगार सृजित किये जा चुके हैं आगे आने वाले एक साल में कुल 11 लाख से अधिक रोजगार के अवसर सृजित किये जायेंगे