नीतीश का 'पुराना सिपाही' चला लालू के द्वार, तेजस्वी दिलाएंगे RJD की सदस्यता

नीतीश का 'पुराना सिपाही' चला लालू के द्वार, तेजस्वी दिलाएंगे RJD की सदस्यता

HAJIPUR : हाजीपुर में नीतीश की पार्टी को तगड़ा झटका लगने वाला है। नीतीश के पार्टी के पुराने नेता उनका साथ छोड़ने जा रहे हैं। नीतीश की नीतियों से नाराज देव कुमार चौरसिया अब आरजेडी की सदस्यता लेने जा रहे हैं। तेजस्वी यादव की उपस्थिति में वे लालू की पार्टी ज्वाइन करेंगे।


जेडीयू के पूर्व प्रदेश महासचिव और हाजीपुर के दिग्गज नेता देव कुमार चौरसिया का जेडीयू से मोहभंग हो चुका है। समता पार्टी के जमाने से नीतीश के साथ रहे देव कुमार अब उनका साथ छोड़ने जा रहे हैं। चौरसिया अब लालू यादव की आरजेडी में इंट्री करेंगे। मंगलवार को हाजीपुर में एक बड़े कार्यक्रम में खुद विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलवाएंगे।


देव कुमार चौरसिया नीतीश कुमार की नीतियों से खफा हैं। उन्होनें कहा कि पार्टी में समर्पित नेताओं और कार्यकर्ताओं को उचित भागीदारी नहीं मिलती है। नीतीश के इर्द-गिर्द केवल चापलूस नेता चक्कर लगाते हैं जिससे पार्टी का बंटाधार हो रहा है। उन्होनें प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि हर तरफ लूट, हत्या, रंगदारी और बलात्कार  जैसी गंभीर घटनाएं घट रही है, लेकिन सरकार उस पर लगाम लगाने में नाकाम दिख रही है।