‘नीतीश डूबते हुए सूरज.. कोई नामलेवा नहीं और देख रहे PM बनने का सपना’ सुशील मोदी का तीखा तंज

‘नीतीश डूबते हुए सूरज.. कोई नामलेवा नहीं और देख रहे PM बनने का सपना’ सुशील मोदी का तीखा तंज

PATNA: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा तंज किया है। सुशील मोदी ने कहा है कि नीतीश कुमार उगते हुए नहीं बल्कि डूबते हुए सूरज के समान हैं, जिनकी आभा अब खत्म हो चुकी है। अपने राज्य में उनका कोई नामलेवा नहीं बचा है और वे प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं।


ललन सिंह को जेडीयू अध्यक्ष के पद से हटाए जाने पर सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार बहुत लंबे समय तक किसी के साथ निर्वहन नहीं कर सकते हैं। वे जहां भी रहते हैं नाराज रहते हैं। जब एनडीए के साथ थे तब भी नाराज थे अब जब वे महागठबंधन में हैं तो कांग्रेस से नाराज हैं। बात-बात पर नाराज होना नीतीश कुमार की सोहरत है। कांग्रेस ने उन्हें कन्वेनर और प्रधानमंत्री का उम्मीदवार नहीं बनाया तो वे नाराज हो गए।


उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार डूबते हुए सूरज हैं ये उगते हुए सूरज नहीं हैं। उनकी आभा खत्म हो चुकी है और वोट ट्रांसफर करने की शक्ति खत्म हो गई है। नीतीश कुमार कुछ भी बन जाएं लेकिन वे बीजेपी का कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे। नीतीश कुमार यह इशारा इसलिए कर रहे हैं कि कहीं कांग्रेस उन्हें संयोजक या प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बना दें। यही ललन सिंह हैं जिन्होंने नीतीश कुमार के नाम का प्रस्ताव भी नहीं रखा और कहते हैं कि 40 साल का रिश्ता है। रिश्ता ऐसा निभाया कि इंडी गठबंधन की बैठक में नीतीश कुमार के नाम का किसी ने जिक्र भी नहीं किया।


सुशील मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव ने भी प्रधानमंत्री उम्मीदवार के तौर पर नीतीश कुमार के नाम का प्रस्ताव बैठक में नहीं रखा। अपने राज्य में कोई नामलेवा नहीं है और प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं। वहीं राहुल गांधी के भारत यात्रा की शुरुआत करने पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पहले भी भारत यात्रा पर निकले थे। कई राज्यों में गए थे लेकिन तीन राज्यों में बुरी तरह से चुनाव हार गए। चुनाव आ रहे हैं ऐसे में यात्रा और रैली होती रहेगी लेकिन नरेंद्र मोदी का न तो नीतीश कुमार मुकाबला कर सकते हैं और ना ही राहुल गांधी।