नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, MLC मनोनयन को लेकर सीएम नीतीश हुए अधिकृत

नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, MLC मनोनयन को लेकर सीएम नीतीश हुए अधिकृत

PATNA :  इस वक्त एक बड़ी खबर पटना से सामने आ रही है. नीतीश कैबिनेट की चल रही अहम बैठक खत्म हो गई है. राज्यपाल कोटे से एमएलसी मनोनयन पर मख्यमंत्री नीतीश कुमार को अधिकृत किया गया है. एमएलसी मनोनयन को लेकर कैबिनेट की मुहर लग गई है.


कैबिनेट की बैठक में कुल 40 एजेंडों पर मुहर लगी है. बिहार में अब इथनॉल उत्पादन पर छूट दी जाएगी. इथनॉल उत्पादन करने वाले उद्योग घरानों को छूट देने का निर्मय किया गया है. इथनॉल उत्पादन प्रोत्साहन नीति पर मुहर लग गई है. बिहार में नीतीश सरकार भारी छूट देगी. 


आपको बता दें कि राज्यपाल कोटे से 12 एमएलसी का मनोनयन होने वाला है, जिसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अधिकृत किया गया है. राज्यपाल कोटे से एमएलसी मनोनयन पर मख्यमंत्री नीतीश कुमार को अधिकृत किये जाने के बाद इस बात की चर्चा है कि बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी और खान एवं भू-तत्व विभाग के मंत्री जनक राम का एमएलसी बनना तय है. क्योंकि ये दोनों मंत्री विधानसभा के सदस्य नहीं हैं. लेकिन नीतीश कैबिनेट में इनकी बड़ी भूमिका है. अगले एक-दो दिनों में मनोनीत होने वाले MLC के नामों पर अंतिम फैसला हो जाएगा.