Bihar Politics : "विरोधियों को टीन का चश्मा लगा हुआ है", होली मिलन समारोह में बरसे बीजेपी विधायक Bihar News : छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में कफ सिरप बरामद, कंटेनर में भरकर लाया गया था माल Bihar Weather Report : होली में बढ़ेगा गर्मी का पारा, मौसम विज्ञान केंद्र की चेतावनी Bihar News : ममेरे भाई की शादी में आए युवक की गोली मार कर हत्या, परिवार में छाया मातम Bihar Education News: शिक्षा विभाग ने विद्यालय शिक्षा समिति सदस्यों की ट्रेनिंग के लिए 20 करोड़ भेजा, पैसे पर गिद्ध दृष्टि...प्रशिक्षण के नाम पर क्या हो रहा, जान लीजिए Success Story: बिहार की इस बिटिया ने पिता की आखिरी इच्छा पूरी की, संघर्ष की कहानी जानकर आंखें नम हो जाएंगी.... शिवहर में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार की मौत Expressway In Bihar: बिहार के इस राजमार्ग पर 120 KM गति दौ़ड़ेगी आपकी गाड़ियां, 37 हजार करोड़ से हो रहा निर्माण ट्रेन की चपेट में आने से हाथी की मौत, हटिया-टाटा रूट पर परिचालन बाधित दिल्ली पब्लिक स्कूल की गेट के पास बमबाजी, CCTV में कैद हुई बदमाशों की करतूत
10-Aug-2022 06:36 AM
PATNA : नीतीश कुमार आज एक बार फिर से बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। नीतीश कुमार के साथ तेजस्वी यादव उनके डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ लेने जा रहे हैं। आज नई सरकार की तरफ से केवल उपमुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री 2 पदों के लिए ही शपथ ग्रहण होगा, बाकी के मंत्रियों का शपथ ग्रहण अगले 1 से 2 दिनों में हो जाएगा। सूत्रों की मानें तो 12 अगस्त को कैबिनेट के बाकी मंत्रियों का शपथ ग्रहण हो सकता है। आज दोपहर 2 बजे राजभवन स्थित राजेंद्र मंडपम में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा।
इसके पहले एनडीए के नेता के तौर पर मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे नीतीश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उनके इस्तीफे के बाद राज्य कैबिनेट के सभी मंत्रियों को बर्खास्त कर दिया गया था बर्खास्तगी की अधिसूचना बिहार सरकार के मंत्रिमंडल विभाग ने मंगलवार की देर रात जारी कर दी थी। जिन मंत्रियों को बर्खास्त किया गया बीजेपी के साथ-साथ और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के सभी चेहरे शामिल हैं। नियम और प्रक्रिया के मुताबिक मुख्यमंत्री के इस्तीफे के बाद मंत्रियों की बर्खास्तगी थी अब नीतीश कुमार कार्यवाहक मुख्यमंत्री के तौर पर काम कर रहे हैं। इस्तीफे के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कार्यवाहक के तौर पर काम करने के लिए राज्यपाल फागुन चौहान ने कहा था और अब नीतीश कुमार की तरफ से नई सरकार बनाने के दावे को देखते हुए राज्यपाल ने शपथ ग्रहण के लिए बुलाया है।
नई सरकार के मंत्रियों का चेहरा अभी पूरी तरह से तय नहीं हुआ है। मंगलवार को बिहार में जो सियासी खेल हुआ उसके बाद अब दोनों दलों के नेता अपनी-अपनी लिस्ट फाइनल करेंगे। कांग्रेस को भी सरकार में शामिल होना है, लिहाजा केंद्रीय आलाकमान से चरणों पर हरी झंडी के बाद ही कैबिनेट में उनकी एंट्री होगी ऐसे में माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के शपथ के बाद 12 अगस्त को सावन महीने के अंतिम दिन कैबिनेट के दूसरे मंत्रियों का शपथ ग्रहण कराया जा सकता है।