1st Bihar Published by: Updated Thu, 17 Oct 2019 11:29:27 AM IST
- फ़ोटो
RANCHI: झारखंड में इस साल के अंत तक विधानसभा का चुनाव होने वाला है. इसको लेकर आज भारत निर्वाचन आयोग की पांच सदस्यीय टीम रांची पहुंच रही है.
टीम में आयोग के वरीय उपनिर्वाचन आयुक्त संदीप सक्सेना, उपनिर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन के साथ इसीआई के सचिव अरविंद आनंद, डीजी मीडिया धीरेंद्र ओझा और डीजी एक्सपेंडिचर दिलीप शर्मा शामिल रहेंगे. रांची में दो दिनों तक मुख्य सचिव, गृह सचिव, डीजीपी, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, स्टेट पुलिस नोडल अफसर के साथ-साथ सभी जिलों के डीसी और एसपी के साथ विधानसभा चुनाव तैयारियों की समीक्षात्मक बैठक होगी.
चुनाव आयोग की टीम झारखंड के मान्यता प्राप्त राजनीति दलों के साथ बैठक करेगी. इस दौरान पार्टियों भी अपने सुझाव देगी, पॉलिटिकल पार्टियां चुनाव के बारे में अपने विचारों से अवगत कराएंगी. इस टीम द्वारा समीक्षा किए जाने के बाद मुख्य निर्वाचन आयुक्त रांची आएंगे. मुख्य निर्वाचन आयुक्त के वापस लौटने के बाद झारखंड विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा होगी.